दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों को MCD द्वारा पिछले दो महीनों से पहली तारीख को वेतन दिया जा रहा है. जिसे एक बड़ी उपलब्धि और सीएम केजरीवाल का एहसान मानते हुए सीएम के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. राजधानी के त्यागराज स्टेडियम में आज 10 बजे से आयोजित होने वाले इस सम्मान कार्यक्रम में सीएम केजरीवाल मुख्य अतिथि तो वहीं मेयर डॉ. शैली ओबरॉय विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.
भाजपा ने कहा, दिल्ली एकमात्र राज्य है जहां वेतन देने पर मुख्यमंत्री का किया जा रहा सम्मान
लेकिन इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जहां दिल्ली भाजपा ने गंभीर सवाल उठाते हुए सीएम और मेयर पर तंज कसा है. दिल्ली भाजपा ने कहा कि, दिल्ली एकमात्र राज्य है जहां सरकार कर्मचारियों को समय पर वेतन देने के लिए मुख्य मंत्री को सम्मानित करने के लिए मजबूर कर रही है. भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने इस आयोजन को नियमों के विरुद्ध बताते हुए इसे एक राजनीतिक कार्यक्रम बताया और कहा की कर्मचारियों के नाम पर मेयर द्वारा आयोजित इस सम्मान कार्यक्रम में जबरन MCD कर्मचारियों को शामिल करने का दबाव बनाया जा रहा है.
यह सम्मान कार्यक्रम राजनीतिक, MCD कर्मचारी नहीं कर सकते इसका आयोजन
उनका कहना है कि इस तरह से वेतन के मिलने को लेकर किसी का सम्मान नहीं किया जाना चाहिए. यह एक राजनीतिक कार्यक्रम है जिसे MCD के कर्मचारी आयोजित नहीं कर सकते हैं. इसे लेकर भाजपा ने एलजी से मांग की है कि वो निगमायुक्त से इस कार्यक्रम की जानकारी मांगे. वहीं निगमायुक्त को यह भी निर्देश दिया जाए कि इस कार्यक्रम के नाम पर MCD कार्यालय नहीं आने वाले कर्मचारियों को गैरहाजिर माना जाए.
CM को ट्वीट कर दिलाई अस्थायी MCD कर्मचारियों की याद
वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रवक्ता ने सीएम को ट्वीट कर कहा है कि हजारों शिक्षक, इंजीनियर, डेटा ऑपरेटर, अन्य लिपिक कर्मचारी, डीबीसी कार्यकर्ता, बागवानी और स्वच्छता कर्मचारी एक दशक या दो दशकों से अधिक समय से तदर्थ आधार पर काम कर रहे हैं या दिहाड़ी मजदूर के रूप में या फिर संविदा कर्मचारी के रूप में. इनमें से अधिकतर कर्मचारी एमसीडी की रीढ़ हैं, जो काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं और कहीं और काम के लिए आवेदन करने के योग्य होने की उम्र पार कर चुके हैं. जिन्हें नियमित किये जाने की जरूरत है, लेकिन केजरीवाल उनके बारे में कुछ भी नहीं सोच रहे हैं, जबकि वे पिछले 2 दिनों से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मतदाताओं से वादा कर रहे हैं कि सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी सभी अस्थायी सरकारी कर्मचारियों को नियमित कर देगी.
एडहॉक और संविदा कर्मचारियों को तत्काल नियमित करने की घोषणा करने की मांग
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सीएम केजरीवाल के वादों से अस्थायी तौर पर एमसीडी में काम करने वाले कर्मचारियों को भी उन्हें नियमित किये जाने की आस जगी है. ऐसे में उन्होंने सीएम से MCD के सभी एडहॉक और संविदा कर्मचारियों को तत्काल नियमित करने की घोषणा करने की मांग की है.