Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के बीच सोशल मीडिया पर तकरार देखने को मिल रही है. दोनों माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर मुफ्त बिजली और पानी के मुद्दे पर बहस कर रहे हैं. बीते दो दिनों से चल रहे इस सोशल मीडिया 'वॉर' के बीच सीएम खट्टर ने कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को मुफ्त खाने की आदत लगी हुई है.


सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को एक वीडियो संदेश जारी करते हुए था कि 'बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो. मुफ्त की आदत लगाने की जगह हमारी सरकारी की प्राथमिकता है कि काम करने वाले व्यक्ति की आवश्यकताओं को पूरा करके उसके हुनर को निखार कर उसका विकास किया जाए.'' सीएम खट्टर के निशाने पर दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी थी.


सीएम केजरीवाल ने खट्टर को दिया यह जवाब
इस पर आप संयोजक और दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा, ''खट्टर साहब, हम दिल्ली में फ़्री और विश्व स्तरीय शिक्षा देते हैं, फ़्री और विश्वस्तरीय इलाज देते हैं. फ़्री और 24 घंटे बिजली देते हैं, पानी देते हैं. पंजाब में भी हमने ये सब काम शुरू कर दिए हैं. और जनता इन सुविधाओं से बहुत खुश है. जल्द ही हरियाणा के लोगों को भी इसका फ़ायदा मिलेगा.''



अब यह बोले सीएम खट्टर
इतना ही नहीं रविवार को भिवानी की रैली में भी सीएम केजरीवाल ने इस मुद्दे को उठाया और तंज भरे लहजे में कहा, ''कल खट्टर जी बोले हम फ्री देते हैं. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि अगर देश के गरीब परिवारों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मुफ़्त में देते हैं, तो गुनाह करते हैं क्या? बच्चों को अच्छी शिक्षा देने से बड़ा राष्ट्र निर्माण का काम कोई हो सकता है क्या? अगर हम जनता को फ्री टेस्ट, दवा, इलाज, मोहल्ला क्लीनिक देते हैं तो कोई पाप करते हैं क्या?'' अब मनोहर लाल खट्टर का भी इस पर जवाब आया है. हरिय़ाणा के सीएम खट्टर ने लिखा, "आप" को मुफ्त का खाने की आदत लगी है.  मुफ़्त का खाया हुआ कब निकल जाए यह बात "आप" के मंत्रियों से बेहतर कौन समझ सकता है.''


ये भी पढ़ें-  Delhi Politics: उदयनिधि स्टालिन के बयान पर बीजेपी ने सीएम केजरीवाल को घेरा, कहा- 'अपनी चुप्पी कब तोड़ेंगे'