CM Khattar Inaugurates 71 Har Hith Stores: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को राज्यभर में 71 ‘हर हित स्टोर’ का लोकार्पण किया. इन स्टोर्स पर घरेलू उपयोग की वस्तुएं सस्ते दामों पर मिलेंगी. इन स्टोरों पर पर 60 कंपनियों के करीब 550 प्रोडक्ट्स उपलब्ध होंगे. राज्य सरकार की योजना है कि साल 2025 तक हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार दिया जाए.


करीब दो महीने पहले दैनिक जरूरत के सामान के लिए स्टोर खोलने की योजना बनाई गई थी जो अब कुछ हद तक पूरी हो गई है. हालांकि सरकार का लक्ष्य पांच हजार ऐसे स्टोर खोलने का है जिसमें अभी समय लगेगा.


पहले ग्राहक बने खट्टर –


खट्टर ने गुरूग्राम में जिस स्टोर का उद्घघाटन किया वे उसके पहले ग्राहक भी बने. सबसे पहले उन्होंने ही इस स्टोर से सामान खरीदा.


इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार ने 2025 तक हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया है और उसे हासिल करने के लिए स्वरोजगार के नये आयाम बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.



स्टोर से होगा दोतरफा फायदा -


मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ इन स्टोरों से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे तो दूसरी तरफ लोगों को अपने घर के आसपास सस्ती दरों पर शुद्ध, प्रमाणित एवं गुणवत्तापूर्ण चीजें मिलेंगी. इस प्रकार इन हर हित स्टोर से दोगुना फायदा मिलेगा. यहां पर उत्पाद बाजार से सस्ते दामों पर मिलेंगे और बिलिंग कम्प्यूटर से होगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे.


स्टोर की संख्या आबादी के हिसाब से होगी. ग्रामीण क्षेत्रों में तीन हजार की आबादी पर एक स्टोर खुलेगा जबकि शहरी क्षेत्र में दस हजार की आबादी पर एक स्टोर खोला जाएगा.


यह भी पढ़ें:


बाढ़ और बारिश से फसल गंवाने वाले किसानों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये, योगी सरकार ने किया एलान 


Uttarakhand Rains: उत्तराखंड में आफत की बारिश, तीन की मौत, गृहमंत्री ने की सीएम धामी से बातचीत