Delhi Budget: दिल्ली के बजट से पहले CM रेखा गुप्ता का बड़ा बयान, '10 हजार से ज्यादा...'
Delhi Budget 2025: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार के लिए नई योजनाएं लाई जाएंगी. यमुना की सफाई को प्राथमिकता दी जाएगी.

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि आगामी ‘विकसित दिल्ली बजट 2025’ को तैयार करने के लिए 10,000 से अधिक सुझाव दिल्लीवासियों से प्राप्त हुए हैं. ये सुझाव ईमेल और व्हाट्सएप के माध्यम से आम जनता, शिक्षाविदों, व्यापारियों, किसानों, युवाओं, डॉक्टरों, झुग्गीवासियों और अन्य वर्गों से लिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट पूरी तरह दिल्लीवालों की आकांक्षाओं पर आधारित होगा और इसे जनता की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया जाएगा.
जन संवाद के जरिए लिया गया फीडबैक
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि बजट बनाने से पहले दिल्ली सरकार ने जनसंवाद के तहत अलग-अलग वर्गों से चर्चा की. इनमें महिलाएं, व्यापारी, उद्योगपति, किसान, सांसद, विधायक, नगर निगम पार्षद, युवा और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर शामिल थे. इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि दिल्ली के हर नागरिक की राय इस बजट में शामिल हो और सरकार की योजनाओं से कोई भी वर्ग अछूता न रहे.
दिल्लीवालों ने किन मुद्दों पर दिए सुझाव?
दिल्लीवासियों ने बजट के लिए जो सुझाव भेजे, उनमें मुख्य रूप से महिलाओं का आर्थिक विकास, यमुना की सफाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण और रोजगार जैसे विषय शामिल थे. कुल 3303 ईमेल और 6982 व्हाट्सएप संदेश के जरिए लोगों ने अपने विचार साझा किए.
बजट सत्र की खास शुरुआत – ‘खीर सेरेमनी’
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 24 से 28 मार्च तक चलेगा. इस बार बजट सत्र की शुरुआत खीर सेरेमनी से होगी. इसमें ‘विकसित दिल्ली बजट’ संवाद से जुड़े लोगों को विधानसभा में आमंत्रित कर उनका मुंह मीठा कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम दिल्ली सरकार और जनता के बीच मजबूत रिश्ते को दर्शाएगा.
‘विकसित दिल्ली’ के लिए बड़े फैसले
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि सरकार बनने के बाद से ही उनका एक ही लक्ष्य है – दिल्ली को आधुनिक और विश्वस्तरीय राजधानी बनाना. उन्होंने कहा कि यह बजट दिल्लीवासियों के सपनों को साकार करने का दस्तावेज होगा.
- महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
- बिजली और पानी की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.
- बरसात के दौरान जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान पर काम होगा.
- वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.
- यमुना नदी की सफाई और संरक्षण को प्राथमिकता दी जाएगी.
- शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार के लिए नई योजनाएं लाई जाएंगी.
- नए रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा.
- दिल्ली के बुनियादी ढांचे को और मजबूत किया जाएगा.
जनता का बजट, जनता की भागीदारी- सीएम
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार ने ईमेल, व्हाट्सएप और संवाद के माध्यम से जनता से जुड़ने का प्रयास किया है और इस प्रक्रिया में दिल्लीवासियों की जबरदस्त भागीदारी देखने को मिली. उन्होंने कहा, “हमें गर्व है कि दिल्ली के लोग अपनी राजधानी को बेहतर बनाने के लिए सरकार के साथ खड़े हैं. हर सुझाव हमारे लिए अमूल्य है, और हम इन्हें बजट में प्राथमिकता देंगे.”
पीएम मोदी के ‘विकसित दिल्ली’ विजन को मिलेगी मजबूती- रेखा गुप्ता
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित दिल्ली’ विजन को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम होगा. सरकार हर पहलू पर ध्यान दे रही है, ताकि दिल्ली को स्वच्छ, समृद्ध और विश्वस्तरीय राजधानी बनाया जा सके. इस ऐतिहासिक बजट सत्र के जरिए दिल्ली सरकार जनता की आकांक्षाओं को नीति में बदलने के लिए पूरी तरह तैयार है. अब दिल्ली की तस्वीर बदलेगी, और जनता की भागीदारी से विकास की रफ्तार और तेज होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
