Delhi News: रेखा गुप्ता ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद कैबिनेट की बैठक की. इस बैठक में दो अहम फैसले लिए गए. पहला फैसला आयुष्मान योजना और दूसरा सीएजी की पेडिंग रिपोर्ट से जुड़ा है. बैठक में यह फैसला किया गया है कि दिल्ली में आयुष्मान योजना को टॉपअप के तहत लागू किया जाएग. जबकि सीएजी रिपोर्ट विधानसभा के पहले सत्र में पेश किया जाएगा.
रेखा गुप्ता ने बैठक के बाद मीडिया को संबोधित किया जिसमें उन्होंने बताया कि पहली कैबिनेट में हमने दो एजेंडों को पारित किया है. पहला एजेंडा 5 लाख रुपये के टॉप-अप के साथ आयुष्मान भारत योजना को लागू कर दिया गया है जबकि विधानसभा की पहली बैठक में 14 कैग रिपोर्ट पेश करने को मंजूरी मिल गई है.'' इस बैठक में महिला समृद्धि योजना को लेकर भी चर्चा हुई. जल्द ही रजिस्ट्रेशन से लेकर सारी प्रक्रियाओं पर फैसला लिया जाएगा.
आयुष्मान योजना के फायदे
दिल्ली और पश्चिम बंगाल को छोड़कर केंद्र की आयुष्मान योजना सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में लागू है. वहीं, बीजेपी की सरकार बनते ही अब यह योजना दिल्ली में भी लागू होगी. इसके तहत दिल्ली के पात्र लाभार्थियों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल पाएगा. इसके अंतर्गत 5 लाख रुपये केंद्र सरकार और 5 लाख रुपये दिल्ली सरकार देगी.
दिल्ली के आयुष्मान कार्ड धारक राजधानी के सरकारी अस्पताल और केंद्र की योजना में शामिल किसी भी निजी अस्पताल में 10 लाख रुपये तक का इलाज करा सकते हैं.
महिला समृद्धि योजना
बीजेपी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की तर्ज पर दिल्ली में भी महिला समृद्धि योजना लागू करने जा रही है. सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि 8 मार्च यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर यह लागू हो जाएगा. इस दिन से सभी पात्र महिलाओं को 2500 रुपये प्रति महीने मिलने शुरू हो जाएंगे. इसके तहत दिल्ली की गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक मदद दी जाएगी. इसके रजिस्ट्रेशन के लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना है क्योंकि 8 मार्च में अब ज्यादा दिन शेष नहीं है.
कैग रिपोर्ट
बीजेपी यह आरोप लगाती रही है कि पूर्ववर्ती आप सरकार ने कैग की रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर नहीं रखा. जबकि आप की ही बागी सांसद स्वाति मालीवाल का दावा है कि 2016 से रिपोर्ट पेश नहीं की गई है. इस रिपोर्ट के पेश होने पर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी होने के आसार हैं जिनपर उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार के ना केवल आरोप लगे बल्कि जेल भी जाना पड़ा था. खुद रेखा गुप्ता ने कहा कि आप को इस बात का डर है कि जब सदन में कैग की रिपोर्ट रखी जाएगी तब इनके भ्रष्टाचार की पोल खुल जाएगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली की CM रेखा गुप्ता का AAP पर निशाना, कहा- उनको डर लगा हुआ है कि जब विधानसभा में...