CNG Price Hike in Delhi-NCR: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के बाद अब सीएनजी के भी बढ़ गए हैं. पेट्रोली की बढ़ी हुई कीमतों के बीच सीएनजी ही आम आदमी का सहारा है, लेकिन अब इसके लिए भी ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. दिल्ली में सीएनजी के दामों में 2.28 रुपये का इजाफा हुआ है, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में 2.56 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. पिछले डेढ़ महीने में ये तीसरा मौका है, जब सीएनजी के दाम में इजाफा हुआ है.  


ये है नई प्राइस
दिल्ली में सीएनजी जहां पहले 49.76 रुपये प्रति किलो में मिल रही थी, वहीं अब इसके लिए 52.04 रुपये प्रति किलो के हिसाब से भुगतान करना होगा. इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पहले सीएनजी 56.02 रुपये प्रति किलो में मिल रही थी, वहीं अब ये 58.58 रुपये प्रति किलो में मिलेगी.


डेढ़ महीने में तीसरी बार बढ़े दाम
गौरतलब है कि एक अक्टूबर के बाद से इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने तीसरी बार सीएनजी के दाम बढ़ाए हैं. इससे पहले पिछले महीने एक और 13 अक्टूबर को भी प्राइस बढ़ाई गई थी. पिछले डेढ़ महीने में दिल्ली में सीएनजी कुल 6.84 रुपये प्रति किलो महंगा हुआ है. यानि 15 फीसदी से भी ज्यादा कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. 


दूसरे राज्यों में भी होगा असर 
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के गैस की खरीद मूल्य में इजाफा करने फैसला किया है. बढ़ी हुई कीमतें रविवार सुबह छह बजे से लागू कर दी गई हैं. माना जा रहा है कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के इस निर्णय के बाद दूसरी कंपनियां भी सीएनजी के दामों में इजाफा कर सकती हैं.  


ये भी पढ़ें


Delhi-NCR Weather and Pollution Today: दिल्ली में कल इस साल का सबसे ठंडा दिन रहा, आज और गिरेगा पारा, प्रदूषण से बुरा हाल