CNG price in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कॉम्प्रेस्ड नेचुरल गैस यानी सीएनजी के दाम एक बार फिर बढ़ गई है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को सीएनजी की कीमतों में 80 पैसे की वृद्धि की गई है. बताया गया कि नेचुरल गैस के दामों में रिकॉर्ड वृद्धि के बाद यह फैसला लिया गया. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) की वेबसाइट पर पोस्ट की गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में सीएनजी की कीमत 60.01 रुपये से बढ़ाकर 60.81 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है. पिछले महीने से अब तक सीएनजी की कीमतों में छठीं बार बढ़ोतरी की गई है. कुल मिलाकर 1 महीने में सीएनजी की कीमतें 4 रुपये प्रतिकिलो बढ़ चुकी हैं.


वहीं दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद  की बात करें तो यहां सीएनजी की कीमत 63.38 रुपये प्रति किलो होगी, जबकि गुरुग्राम में यह कीमत 69.17 रुपये प्रति किलो है. वैट समेत अन्य स्थानीय करों आधार पर कीमतें शहर से शहर में अलग-अलग होती हैं.


पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड 137 दिनों बाद 22 मार्च को बदलाव हुआ था. उसी दिन, राष्ट्रीय राजधानी में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 949.50 रुपये हो गई. कुछ जगहों पर रसोई गैस की कीमत 1,000 रुपये तक पहुंच गई है.


घरेल रसोई की कीमतों में IGL ने नहीं किया बदलाव
हालांकि IGL ने घरेलू रसोई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली गैस में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. IGL घरेलू क्षेत्रों से प्राकृतिक गैस लेता है और साथ ही आयातित एलएनजी भी खरीदता है. एलएनजी की कीमतों ने हाल के महीनों में रिकॉर्ड स्तर पर दाम बढ़े.


पेट्रोलियम मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले पेट्रोलियम योजना एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) ने गुरुवार को  अधिसूचना जारी कर कहा कि नियमित फील्डों से उत्पादित गैस की कीमत रिकॉर्ड 6.10 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (यूनिट) की गयी है. जबकि अभी यह दर 2.90 डॉलर प्रति यूनिट है.


यह भी पढ़ें:


Gujarat Natural Gas: गुजरात में CNG और PNG की कीमतों में 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी


Maharashtra: जनता को बड़ी राहत, CNG के दाम 6 रुपये हुए कम तो PNG के दाम 3.50 रुपये घटे, जानें नई कीमत