CNG price in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ी CNG की कीमत, यहां जानें कितनी हुई बढ़ोतरी
CNG Price Rise: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर CNG की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. इस बार सीएनजी की कीमतों में 2.56 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से इज़ाफा किया गया है.
CNG price in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के दाम में एक बार फिर 2.28 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में सीएनजी की कीमतों में 2.56 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से इज़ाफा किया गया है. इंद्रप्रथ गैस लिमिटेड ने जानकारी देते हुए बताया था कि रविवार से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की नई दरें लागू हो जाएंगी. इस कंपनी ने इससे पहले 1 और 13 अक्टूबर को सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. इस दौरान सीएनजी 6.84 रुपये प्रति किलो महंगी हो चुकी है.
ये हैं नई कीमतें
दिल्ली में सीएनजी जहां पहले 49.76 रुपये प्रति किलो में मिल रही थी, वहीं अब इसके लिए 52.04 रुपये प्रति किलो के हिसाब से भुगतान करना होगा. इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पहले सीएनजी 56.02 रुपये प्रति किलो में मिल रही थी, वहीं अब ये 58.58 रुपये प्रति किलो में मिलेगी.
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के गैस की खरीद मूल्य में इजाफा करने फैसला किया है. बढ़ी हुई कीमतें रविवार सुबह छह बजे से लागू कर दी गई हैं. माना जा रहा है कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के इस निर्णय के बाद दूसरी कंपनियां भी सीएनजी के दामों में इजाफा कर सकती हैं जिसका असर देश के अन्य राज्यों में भी पड़ सकता है.
आपको बताते चलें कि जहां बीते दिनों केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती करके तेजी से बढ़ते तेल के दामों को नियंत्रित करने की कोशिश की थी वहीं अब एक बार फिर CNG की बढ़ी हुई कीमतें लोगों को परेशान कर सकती हैं. इस बीच रसोई गैस की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं.
ये भी पढ़े-