(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस हफ्ते भी जारी रहेगा सर्दी का 'सितम', जानिए कितना सताएगी सर्दी
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. सोमवार का दिन मौसम विभाग ने कोल्ड डे घोषित किया है.
Delhi Weather News: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने भी तापमान को लेकर अलर्ट जारी किया है. रविवार को जहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तो वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. रविवार को भी अन्य दिनों की तरह घना कोहरा देखने को मिला, वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को भी ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. सोमवार का दिन मौसम विभाग ने कोल्ड डे घोषित किया है.
आज से गलन वाली ठंड
17 जनवरी यानी सोमवार से भी दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं शीतलहर का प्रकोप इस हफ्ते भी जारी रहेगा, जिसके चलते गलन वाली ठंड महसूस होगी. मौसम विभाग की माने तो पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आई है, और ठंडी हवाएं पूरे उत्तर भारत को जमा रही हैं. हालांकि पिछले दिनों के मुकाबले न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी जरूर हुई है लेकिन इसके चलते ठंड से कुछ खास राहत नहीं मिली है.
शुक्रवार और शनिवार को जहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था तो वहीं रविवार को न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और यह 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, लेकिन सोमवार से फिर दिल्ली और एनसीआर में ठंड बढ़ेगी और तापमान में भी गिरावट आएगी.
एयर क्वालिटी भी खराब
दिल्ली और एनसीआर में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है. वहीं प्रदूषण का स्तर भी खराब श्रेणी में बना हुआ है. राजधानी दिल्ली में ही जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर खराब श्रेणी में 262 रिकॉर्ड हुआ है. एनसीआर नोएडा और गुरुग्राम में भी वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: