Delhi Weather Today: दिल्ली और आसपास के शहरों में शुक्रवार को पहली बार अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आई. कई इलाकों में तापमान 20 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया. सुबह और शाम के समय दिल्ली वालों को वाहन से सफर करते वक्त ठंड का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली में ठंड और अधिक तेजी से बढ़ सकती है। 


आईएमडी की ओर से जारी बयान के मुताबिक उंचाई वाले पहाड़ी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट हो रही है.


गर्मी से मिलेगी राहत 


मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को आसमान साफ ​​रहेगा. कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.  अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके बाद 17 अक्टूबर तक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे.अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री के बीच बना रहेगा. 


औसत से कम रहा तापमान


दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य से एक डिग्री कम है. मौसम विभाग के मुताबिक शाम 5:30 बजे न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता का स्तर 48 प्रतिशत दर्ज किया गया. 


AQI बढ़ने के संकेत 


शुक्रवार शाम छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 143 रहा, जो मध्यम श्रेणी में आता है. आने वाले दिनों में प्रदूषण में बढ़ोतरी के संकेत हैं. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.


Delhi Weather: दिल्ली में पहली बार ठंड ने दी दस्तक, न्यूनतम और अधिकतम तापमान में आई कमी, जानें वजह