Delhi Weather and Pollution: आज से और बढ़ सकता है सर्दी का सितम, दिल्ली-NCR का AQI अभी भी गंभीर
Weather Update: राजधानी-एनसीआर दिवाली के बाद से ही प्रदूषण झेल रहे हैं. विशेषज्ञों का अनुमान है कि ठंड बढ़ने के साथ तेज हवाओं से प्रदूषण का संकट कम होगा और धुंध-स्मॉग का प्रभाव भी कम होता जाएगा..
दिल्ली और एनसीआर में ठंड का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को दिन में अच्छी धूप खिली रही. इसके साथ ही ठिठुरा देने वाली ठंड का भी लोगों ने एहसास किया. न्यूनतम तापमान करीब नौ डिग्री सेल्सियश के पास और अधिकतम पारा 26 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. सोमवार को बढ़ते ठंड के साथ तापमान में और गिरावट आ सकती है. इससे लोगों को सर्दी और कंपा सकती है. दूसरी तरफ़ राजधानी में वायु प्रदूषण का संकट अभी लगातार बना हुआ है. तमाम प्रयासों और अटकलों के बाद भी रविवार के दिन दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 296 रिकॉर्ड किया गया. धुंध- कोहरे का भी प्रभाव दिल्ली में देखा गया. इसने लोगों की चिंता को और बढ़ा दिया है.
आज और गिर सकता है पारा
मौसम वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान लगाया है कि दिल्ली एनसीआर में सोमवार से तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और उत्तर पश्चिमी हवाओं का प्रभाव एक बार फिर से ठंड और शीतलहर को बढ़ाने वाला साबित होगा. इसलिए आज न्यूनतम तापमान नौ डिग्री से भी नीचे आ सकता है. लेकिन राहत की बात यह है कि आज के दिन राजधानी सहित एनसीआर में अच्छी धूप खिली रहेगी. इससे लोगों को ठंड का सुकून भरा एहसास भी मिल सकेगा. दोपहर के समय में लोगों को तेज हवाओं और ठंड से राहत मिल सकेगी.
दिल्ली में प्रदूषण संकट बरकरार
दीपावली के बाद से ही राजधानी और एनसीआर प्रदूषण का संकट झेल रहे हैं. पर्यावरण विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया था कि ठंड बढ़ने के साथ तेज हवाओं से दिल्ली में प्रदूषण का संकट कम हो सकेगा और धुंध- स्मॉग का प्रभाव भी कम होगा. लेकिन अभी राजधानी को प्रदूषण से ज्यादा राहत मिलता दिखाई नहीं दे रहा है. अभी वर्तमान समय में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. आनंद विहार का AQI 296 सहित दिल्ली के कई भीड़भाड़ क्षेत्रों वाले इलाके में AQI आंकड़ा 300 के करीब बना हुआ है. ठंड से बचाव के लिए बुजुर्ग-अस्वस्थ लोग धूप का सहारा ले रहे हैं. सुबह पार्कों और मैदान में टहलने के लिए लोगों की संख्या भी में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. बुजुर्गों के सामने ठंड से बचाव के साथ-साथ प्रदूषण से बचाव भी चुनौती बनी हुई है.
ये भी पढ़ें
महंगाई की एक और मार! आज से महंगा हुआ मदर डेयरी का दूध, देखिए दिल्ली-NCR के नए रेट