Delhi Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं ने एक बार फिर सर्दी बढ़ा दी है. सोमवार की सुबह लोग जैसे ही घर से बाहर निकले तेज हवाओं के बीच गुलाबी ठंड से उनका सामना हुआ. तापमान भी कई दिनों के बाद एक बार फिर गिरकर दो से एक अंकों में आ गया. भारत मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक सुबह के समय न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा. आईएमडी ने अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहने की संभावना जताई है. हालांकि, एक्यूआई (AQI) का स्तर 134 है, जो एक दिन पहले से बेहतर है. 


दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हवा की गति करीब 8 किलोमीटर के आसपास रहने की संभावना है. सोमवार को सूर्योदय का समय सुबह 7 बजकर दो मिनट पर और सूर्यास्त शाम 6 बजकर 9 मिनट पर होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को न्युनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस, बुधवार को 15 डिग्री सेल्सियस, गुरुवार को 16 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. शनिवार और रविवार तक तापमान 20 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. 


बुजुर्गों को सतर्क रहने की सलाह


कुल मिलाकर आगामी कुछ दिनों तक सुबह और शाम को ठंड से बचकर रहने की जरूरत है. ऐसा न करने वालों पर ठंड अपना असर दिखा सकता है. बुजुर्ग लोगों को सांस लेने में कठिनाई और गले में खराबी हो सकती है.  बता दें कि तीन दिन पहले मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में तेज हवा चलने के साथ ठंड के लौटने की आशंका जताई थी. आईएमडी की मानें तो आगामी दो से तीन दिनों तक सुबह और शाम की ठंड से बचकर रहने की जरूरत है. IMD की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है.


ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली के मंदिरों पर बुलडोजर चलाने को इतना उत्साहित क्यों हैं LG? डिप्टी CM ने उठाए सवाल