Weather Update: छाए रहेंगे बादल, शाम को दिल्ली NCR समेत इन इलाकों में होगी बारिश, पढ़ें IMD का नया अलर्ट
देश के कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. जानिए उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत उत्तर भारत के राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम का मिजाज
Weather Update Today: देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. वहीं मैदानी इलाकों में भीषण सर्दी पड़ रही है. देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई ऐसे राज्य हैं जहां लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. यही नहीं, इन राज्यों में शीतलहर भी चल रही है. दिन में धूप निकलने से भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है. आइए आपको बताते हैं दिल्ली और मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम का मिजाज?
राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) में जनवरी की शुरुआत कड़ाके की ठंड लेकर आई. जहां पर तापमान 1 डिग्री तक भी पहुंच गया था. वहीं 19 जनवरी यानी कि आज तक दिल्ली में ठंड के रहने का अनुमान है. मौसम विभाग (IMD) ने आज के बाद ठंड के कम होने का अनुमान जताया है. अगर हम तापमान की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का आज का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 6 बजे के हिसाब से 5.8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज दिल्ली में आसमान में बादल छाने, और रात के समय हल्की बारिश होने कि संभावना जताई है.
अगर हम दिल्ली के AQI की बात करें तो आज दिल्ली का औसत AQI 323 है. एनसीआर के AQI कि बात करे तो फरीदाबाद 332, गुरुग्राम 298, गाजियाबाद 268 ग्रेटर नोएडा 334 और नोएडा का AQI 301 है.
मध्य प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम
मध्य प्रदेश में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज यहां की राजधानी भोपाल में तापमान 8 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. साथ ही यहां धुंध का असर भी रहेगा. वहीं मिनी मुंबई कही जाने वाली इंदौर में आज न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. महाकाल की नगरी उज्जैन में तापमान 8 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
जानें राजस्थान में क्या रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर में आज तापमान 9 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. साथ ही यहां हल्के बादल छाए रहेंगे. वहीं चूरू में तापमान 8 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. यहां आज हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इतना रहेगा तापमान
यूपी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज राजधानी लखनऊ में न्यूनतम 7 और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां सुबह कोहरा छाया रहेगा.
ये भी पढ़ें:- पेट्रोल-डीजल इस शहर में है सबसे सस्ता, जानें आपने राज्य के ताजा फ्यूल रेट