Delhi Cold Wave: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार सर्दी का सितम जारी है. तापमान में लगातार गिरावट आ रही है, जिससे जहां एक तरफ ठंड काफी बढ़ी हुई है. तो वहीं दूसरी तरफ कोहरे ने भी दिल्ली को अपनी आगोश में ले रखा है. इस सर्दी में लोग खुद को घरों के अंदर रजाई-कंबल और हीटर के सामने बैठ कर खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस कड़ाके की ठंड में भी लोग रोजी-रोटी के चक्कर में और बच्चे स्कूल जाने के लिए बाहर निकलने को मजबूर हैं.


कम विजिबलिटी और ठंड का करना पड़ रहा सामना


दिल्ली में लगातार कई दिनों से रात से शुरू होने वाला कोहरा, सुबह तक घना बना रहता है, जिसका असर पूरे दिन दिल्ली में नजर आता है. धुंध और ठंड भरी सुबह के बीच जब लोग घरों से काम पर बाहर जाने को निकले तो उन्हें कम विजिबलिटी और ठंड का सामना करना पड़ा. इस वजह से द्वारका, वसंत विहार, महिपालपुर, एयरपोर्ट और दिल्ली कैंट सहित कई इलाके में ट्रैफिक काफी स्लो था और कई जगह जाम की भी स्थिति नजर आई.


अगले दो दिन जारी रहेगी शीतलहर


वहीं बात करें तापमान की तो मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 06 डिग्री है और अधिकतम तापमान 17 डिग्री के आसपास बना रहेगा. दिल्ली सहित उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में अभी अगले दो दिन शीतलहर की चपेट में रहेंगे. दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम दर्ज की गई.


एयरपोर्ट पर लगाए गए हीटर


इस ठंड में बाहर निकले लोग खुद को गर्म रखने और ठंड से बचाने के लिए अलाव, अंगीठी और हीटर का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. दिल्ली की सड़कों के किनारे जगह-जगह लोगों का समूह अलावा जला कर हाथों और शरीर को गर्म करने में लगे हुए हैं. इस वक्त दिल्ली में पड़ रही जबरदस्त ठंड को देखते हुए, दिल्ली एयरपोर्ट पर भी यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए जगह-जगह हीटर लगाए गए हैं. बहरहाल मौसम विभाग के अनुसार अगले 02 दिनों तक दिल्ली वालों को इस शीतलहर से राहत नहीं मिलने जा रही है. इस बीच ठंड की वजह से दिल्ली से आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कई उड़ानें देरी से उड़ रही हैं.


Delhi Weather Updates: दिल्ली में कोहरे और शीत लहर का कहर जारी, आज 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान