In CUET 2022 Registrations DU Is The First Choice: देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और इस परीक्षा में भाग लेने वाली स्टेट यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के लिए आयोजित होने वाले अंडर ग्रेजुएट कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 (CUET 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब नौ लाख छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है. अगर आंकड़ों पर गौर करें तो सामने आता है कि सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University) के लिए आए हैं. इसमें भी छात्रों ने सबसे अधिक डीयू के बीकॉम कोर्स (Delhi University B.Com) के लिए अप्लाई किया है.
किस कोर्स के लिए कितने आवेदन –
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक सीयूईटी 2022 (CUET 2022) के लिए जहां डीयू और बीएचयू में एडमिशन के लिए सबसे अधिक आवेदन आए हैं. वहीं डीयू (Delhi University) के बीकॉम के दो कोर्सेस के लिए दो लाख से अधिक छात्रों ने अप्लाई किया है.
बीएचयू (Banaras Hindu University) के यूजी कोर्सेस की बात करें तो बीएचयू में बीएससी ऑनर्स मैथ्स ग्रुप और सोशल साइंसेस कोर्सेस के लिए सबसे अधिक आवेदन आए हैं.
क्या रहा प्रति स्टूडेंट कोर्स का औसत –
एनटीए द्वारा इस परीक्षा का आयोजन जुलाई महीने में किया जाएगा. नियमों के मुताबिक एनटीए सीयूईटी परीक्षा 2022 के लिए एक छात्र अधिकतम 9 विषयों के लिए अप्लाई कर सकता है. आंकड़ों के मुताबिक एक छात्र ने औसतन 5 से ज्यादा यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन किया है.
किस यूनिवर्सिटी के लिए कितने आवेदन -
डीयू के लिए सबसे ज्यादा करीब 6,34,826 आवेदन आए हैं. बीएचयू के लिए 4,12,428 और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के लिए 2,48,190 छात्रों ने आवेदन किया है. वहीं जामिया यूनिवर्सिटी के लिए 1,32,856, हरियाणा की सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए 1,01,827 आवेदन और जेएनयू के लिए 69,981 कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है.
यह भी पढ़ें:
REET 2022: राजस्थान की रीट परीक्षा के लिए आवेदन लिंक फिर खुला, अब इस तारीख तक कर सकतें हैं अप्लाई
UPSSSC Exams 2022: यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा स्थगित, अब इन तारीखों पर होगा एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI