Gurugram: देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच विवाद के बाद से तनाव (Communal Tension in Gurugram) का माहौल है. अब इस मामले में पीड़ित परिवार के सदस्यों का बयान आने के बाद नया मोड़ आ गया है. पीड़ित परिवार से जुड़े रोहित नाम के एक लड़के ने बताया है कि मुस्लिम समुदाय के दूसरे लड़कों ने उससे मारपीट की और लगातार प्रताड़ित करते रहे.
रोहित का कहना है कि किसी तरह वो जान बचाकर अपने दूसरे परिचित के घर भाग गया. चौंकाने वाली बात यह है कि जिस घर में रोहित रुका था, वहां रात के समय कुछ लोग आ गए और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं, उन लोगों ने भारी हंगामा भी मचाया. रोहित की मां का आरोप है कि हमलावरों ने पूरी रात हंगामा किया. डर के मारे रोहित एक हफ्ते से घर से बाहर नहीं जा पा रहा है. मोहल्ले में डर का माहौल है. हमारी मांग है कि पुलिस (Gurugram Police) हमें सुरक्षा प्रदान करे.
ये है दो समुदायों में झड़प की वजह
बता दें कि गुरुग्राम के पटौदी में कल रात दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. झड़प की वजह एक पुरानी रंजिश बताई जा रही है. यह घटना देश की राजधानी दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के पटौदी (Pataudi) की है. बताया गया है कि 6 जनवरी की रात को हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच हुए विवाद की वजह से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है. आरोप है कि मुस्लिम (Muslim) दबंगों ने भीड़ का रूप लेकर एक दलित परिवार पर हमला कर दिया था. जब बजरंग दल (Bajrang Dal) और गौ रक्षा दल के कुछ कार्यकर्ता उनकी सहायता के लिए आगे आये तो भीड़ ने उनके घर पर पथराव किया. साथ ही तोड़फोड़ की घटना को भी अंजाम दिया और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया तो ये भी जा रहा है कि दबंगों नेकई राउंड फायरिंग की. फायरिंग की घटना में एक शख्स के घायल होने की भी सूचना है. इस बात की सूचना मिलने के बाद इलके में गुरुग्राम पुलिस प्रशासन ने भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया है. पटौदी इलाका एक तरह से छावनी में तब्दील हो गया है. इतना ही पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है.
दरअसल, यह घटना पटौदी के बाबर शाह मोहल्ले से जुड़ा है. यहां के रहने वाले राकेश के परिवार को कुछ दबंग लोग काफी लंबे समय से परेशान कर रहे थे. मुस्लिम समुदाय के कुछ दबंगों ने पीड़ित परिवार को हथियार दिखाकर उन्हें आतंकित किया. डर के मारे पीड़ित परिवार के लोगों ने घर से बाहर निकलना छोड़ दिया है. इस घटना को लेकर आरोपियों की घर के बाहर हथियार लहराते और परिवार को धमकी देने की वीडियो भी वायरल हुई थी, लेकिन गुरुग्राम पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.
इस मामले में एसीपी गुरुग्राम पुलिस प्रीतपाल सिंह का कहना है कि पटौदी पुलिस स्टेशन में एक लड़की की गुमशुदगी का मामला दर्ज़ कराया गया था। जांच में पता चला कि लड़की ने अपनी मर्जी से शादी कर ली है। कुछ दिन बाद किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ. ताजा मामला उसी विवाद से जुड़ा है.
यह भी पढ़ें: Delhi: मेयर चुनाव ना होने के पीछे क्या हो सकती है कोई साजिश? अप्रैल में फिर से होना है चुनाव!