ब्रांडेड गाड़ियों के नकली एयर बैग बनाकर बेचे जाते थे, दिल्ली में फर्जी कंपनी का भंडाफोड़, करोड़ों का सामान बरामद
Delhi News: दिल्ली में ब्रांडेड लग्जरी गाड़ियों के नकली एयर बैग बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया गया है. इसके साथ ही करोड़ों के एयर बैग और रॉ मटेरियल के साथ 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
Delhi Crime News: सड़क पर तेज रफ्तार में चलने वाले वाहन अगर किसी हादसे की चपेट में आ जाते हैं, तो ऐसे में उन गाड़ियों के अंदर फिट किए गए एयरबैग्स चालक और उसमें सवार लोगों की जान बचाने में काफी अहम साबित होते हैं. लेकिन राजधानी दिल्ली में लग्जरी वाहन चालकों और उसमें सवार होने वाले लोगों की सुरक्षा को ताक पर रख कर बड़े पैमाने पर नकली एयरबैग बनाने का गोरखधंधा चल रहा था. जिसका भंडाफोड़ करने में मध्य जिला की स्पेशल स्टाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.
नकली एयरबैग के साथ 3 लोग गिरफ्तार
पुलिस टीम ने माता सुंदरी रोड पर ब्रांडेड लग्जरी गाड़ियों की नकली एयर बैग बनाने वाली 2 कंपनियों के ठिकाने पर छापेमारी कर वहां से 1 करोड़ 84 लाख 20 हजार रुपए के नकली एयरबैग एवं अन्य सामानों समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान, फैजान (26), मोहम्मद फराज (35) और फुरकान (35) के तौर पर हुई है. ये दिल्ली के तुर्कमान गेट और माता सुंदरी रोड इलाके के रहने वाले हैं.
1 करोड़ 84 लाख से ज्यादा के नकली एयरबैग्स बरामद
डीसीपी एम. हर्षवर्धन के मुताबिक, इनके कब्जे से मॉरिस गैराज गाड़ी की 12 एयरबैग, बीएमडब्लू की 12, सिट्रोएं के 12, निशान के 23, रेनो के 27, वॉक्सवैगन के 17, महिंद्रा के 20, टोयोटा के 14, टाटा के 32, हौंडा के 39, स्कोडा के 57, हुंडई के 66, सुजुकी के 86, किया के 12, फोर्ड के 08, वॉल्वो गाड़ी के 03 एयरबैग्स के अलावा, बिना लोगो वाली 15 एयरबैग्स, पैसेंजर के 54 एयरबैग्स, 05 बैलून क्लॉथ, 287 मोटर एयरबैग और 109 अन्य रॉ मटेरियल बरामद किया गया हैं.
सूत्रों से मिली थी नकली एयरबैग बनाने वाली कंपनी के बारे में सूचना
डीसीपी ने बताया कि, 16 अप्रैल को स्पेशल स्टाफ पुलिस को लोगों की सुरक्षा को ताक पर रख कर नकली एयरबैग बनाने वाले दो उत्पादकों के बारे में पता चला, हो माता सुंदरी रोड पर गुरुद्वारे के नजदीक स्थित T-हट्स नम्बर-24 और 248 में इन एयरबैग्स का उत्पादन कर रहे थे. जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए एसीपी ऑपरेशन सुरेश खुंगा की देखरेख और स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व में एसआई बलजीत, एएसआई संजीव कुमार, सैयद नजीर, हेड कॉन्स्टेबल मुनेश एवं अन्य की टीम का गठन किया गया.
2 अलग-अलग जगह से 3 आरोपियों को दबोचा
टीम ने सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर माता सुंदरी रोड पर T-हट्स नंबर-24 और 248 में छापेमारी की. जहां पुलिस को इन नकली एयरबैग बनाने वाले उत्पादकों के बारे में पता चला. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली एयरबैग्स बरामद किए जिन्हें टॉप के ब्रांडेड कारों के लिए डिजाईन किया गया था.
इस मामले में पुलिस ने T-हट्स नम्बर-24 से एक जबकि T-हट्स नम्बर-248 से दो लोगों को भी हिरासत में लिए जो एयरबैग्स के उत्पादन में लिप्त थे.
पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुटी
पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान फैजान, फराज और फुरकान के रूप में दी. वे पुलिस को उन एयरबैग्स के उत्पादन से संबंधित कोई भी प्राधिकरण प्रस्तुत नहीं कर पाए. जिस पर पुलिस ने उक्त संस्थानों से बरामद सभी नकली एयरबैग एवं अन्य सामानों को जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई.