Delhi News: रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के खिलाफ दिल्ली के पश्चिम विहार ईस्ट थाने में शिकायत दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक, महादेव सेना के अध्यक्ष पंकज नंदा ने यह शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या ने रामचरित मानस का अपमान किया है. दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.


क्या कहा गया है शिकायत में


शिकायत में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा रामचरितमानस के पन्ने फाड़ने के वीडियो की बाढ़ आ गई है. इसने हिंदुओं और सनातन धर्म को मानने वालों की भावनाओं को आहत किया है. शिकायत में आगे कहा गया है कि हमारा संविधान हमें व्यक्तिगत स्वतंत्रता की गारंटी देता है...लेकिन लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना संविधान के खिलाफ है.


शिकायत में मौर्य के लिए कड़ी सजा की मांग


अपनी शिकायत में नंदा ने समाजवादी पार्टी पर रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के रुख का समर्थन करने का आरोप लगाया हैं क्योंकि इस बवाल के बावजूद पार्टी ने उन्हें पार्टी महासचिव नियुक्ति किया.  शिकायत में मौर्य के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की गई है और पुलिस से भविष्य में ईशनिंदा के ऐसे कृत्यों को रोकने के लिए कदम उठाने को कहा गया है. इससे पहले मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी मौर्य और सपा के आठ अन्य लोगों के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.


कानपुर में मौर्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन


इस बीच कानपुर में अखिल भारतीय मंदिर मठ समिति के बैनर तले संतों के एक समूह द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य और रामचरितमानस के खिलाफ उनके विवादास्पद बयानों के विरोध में एक प्रदर्शन किया गया. सिद्धनाथ मंदिर के महंत के साथ प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका. प्रदर्शनकारियों ने स्वामी प्रसाद मौर्य को रावण बताते हुए 10 सिरों वाले पुतले पर मौर्य की तस्वीर चिपका दी और आग लगा दी. 


'रामचरितमानस का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे'
इस दौरान सिद्धनाथ मंदिर के महंत चैतन्य अरुण महाराज ने कहा कि  रामचरितमानस विश्व का सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ है. मौर्य के द्वारा की गई टिप्पणी बहुत  अशोभनीय हैं. वह हिंदुओं और संतों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. हम रामचरितमानस का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.


यह भी पढ़ें:- Delhi: गैम्बलर्स पर दिल्ली पुलिस ने कसी नकेल, सरगना समेत 17 लोगों को किया गिरफ्तार