LNJP Hospital News: नीट काउंसलिंग में देरी को लेकर पिछले कई दिनों से दिल्ली के डॉक्टर स्ट्राइक पर थे. जिसके कारण LNJP सहित कई अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं ठप पड़ी थीं. लेकिन रेजिडेंट डॉक्टरों के 16 दिसम्बर तक इस स्ट्राइक को टालने से इन अस्पतालों में काम फिर से शुरू हो गया. वहीं स्ट्राइक को वापस लेने के बाद LNJP हॉस्पिटल के डॉक्टर दो ग्रुप में बंटते नज़र आये थे.


नवभारत टाइम्स के मुताबिक LNJP हॉस्पिटल के कुछ डॉक्टरों ने इमरजेंसी और ओपीडी दोनों से अपना बहिष्कार वापस ले लिया था जबकि कुछ ने केवल इमरजेंसी से बहिष्कार वापस लिया था और ओपीडी सेवाएं बंद रखी थीं. जबकि सफदरजंग हॉस्पिटल में गुरुवार से ही डॉक्टरों ने कामकाज सुचारू रूप से शुरू कर दिया था.  आज LNJP हॉस्पिटल के इमरजेंसी और ओपीडी दोनों विभागों में इलाज शुरू हो गया है. गौरतलब हो कि इससे पहले वहां के अधिकतर डॉक्टर्स ने ओपीडी को बंद रखा था. 


सेवायें बहाल होने के बाद मरीजों की स्थिति 
एनबीटी के मुताबिक रेजिडेंट  डॉक्टरों के स्ट्राइक खतम करने के बाद कल सोमवार को ओपीडी में 3109 मरीजों ने इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन किया था जबकि इमरजेंसी में 131 मरीजों को भर्ती किया गया था. डॉक्टरों के कम पर लौटने का बाद स्थिति सामान्य हो रही है. जिसके बाद रूटीन सर्जरी शुरू हो गयी है. वहीं डॉक्टर अभी भी अपना विरोध जताने के लिए काला फीता बाँध रहे हैं. LNJP अस्पताल के अलावा जीबी पंत अस्पताल और मौलाना आजाद डेंटल कॉलेज, गुरु नानक आई सेंटर में भी स्थिति सामान्य हो गयी है.


यह भी पढ़ें: 


Delhi School Opening: दिल्ली में कब खुलेंगे स्कूल ? जानिए मुख्यमंत्री Arvind  Kejriwal  ने क्या कहा है


Delhi Government Ban Continue: दिल्ली सरकार का स्कूल खोलने का प्रस्ताव, ग़ैर-जरुरी गाड़ियों और कंस्ट्रक्शन पर पाबन्दी जारी रहेगी