Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सात लोकसभा (Lok Sabha Elections 2024) सीटों पर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच गठबंधन (Congress AAP Alliance) का एलान हो गया है. इसका एलान आप-कांग्रेस के नेताओं ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की.


आम आदमी पार्टी दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और नयी दिल्ली लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारेगी, जबकि कांग्रेस चांदनी चौक, उत्तर पश्चिम दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ेगी.


अन्य राज्यों में भी गठबंधन


दोनों ही दलों ने गुजरात, हरियाणा, चंडीगढ़ और गोवा में भी गठबंधन किया है. पंजाब में आपसी सहमति से दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. आप हरियाणा में कुरुक्षेत्र और गुजरात में भरूच-भावनगर सीट पर चुनाव लड़ेगी. बाकी सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी.


गठबंधन में सीटों का एलान करते हुए आम आदमी पार्टी नेता संदीप पाठक ने कहा कि इस चुनाव को इंडिया लड़ेगी. हम एकजुट होकर लड़ेंगे. बीजेपी ने जो रणनीति बनाई थी इस गठबंधन के बाद उलटफेर हो जाएगा. हम ये चुनाव जीतेंगे.






प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप की तरफ से सौरभ भारद्वाज, आतिशी, संदीप पाठक मौजूद थे. वहीं कांग्रेस की तरफ से मुकुल वासनिक, दीपक बाबरिया और अरविन्दर सिंह लवली मौजूद थे.


बीजेपी के पास है सभी सीटें


2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की थी. चादंनी चौक से हर्षवर्धन, उत्तर पूर्व दिल्ली से मनोज तिवारी, पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर, नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से हंस राज हंस, पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा और दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी सांसदी का चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे.


लगातार दो बार लोकसभा चुनाव में आप और कांग्रेस के प्रत्याशी एक भी सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हुए हैं. इस बार आप और कांग्रेस के बीच अलायंस होने से दिल्ली की सीटों पर चुनाव लगभग रोचक मोड़ पर पहुंच गया है.


Lok Sabha Election 2024: भरूच सीट AAP को मिलने पर मुमताज पटेल बोलीं, 'माफी मांगती हूं कि...'