Delhi: कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज होने पर बढ़ा सियासी पारा, इनकम टैक्स दफ्तर के आगे पार्टी नेता करेंगे प्रदर्शन
Congress Account Blocked: कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज करने के मामले में आज पार्टी नेताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर कांग्रेस नेता आज आयकर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे.
Delhi News: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी डीपीसीसी ने आज 17 फरवरी को आईटीओ स्थित आयकर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने का एलान किया है. आज 17 फरवरी शनिवार को दोपहर 2:30 बजे यह प्रदर्शन कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज किए जाने के जवाब में किया जाएगा. शुक्रवार को भी दिल्ली में कांग्रेस के यूथ कार्यकर्ताओं ने केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था.
कांग्रेस के नेताओं ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है और इसे विपक्ष को दबाने लोकतंत्र को कुचलने के एकमात्र इरादे से राजनीति से प्रेरित बताया है. डीपीसीसी के अध्यक्ष एवं अन्य नेताओं ने कहा है कि वह इस कदम को उनके संवैधानिक अधिकारों पर ज़बरदस्त हमला और लोकतांत्रिक मानदंडों के प्रति बीजेपी सरकार की उपेक्षा का प्रमाण मानता है.
अजय माकन ने बीजेपी पर लगाए बड़े आरोप
बता दें कि कांग्रेस नेता अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर बड़े आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि हिंदुस्तान में लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो चुका है. देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के सारे अकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अकाउंट पर तालाबंदी कर दी गई है. ये कांग्रेस पार्टी के अकाउंट्स फ्रीज नहीं हुए, हमारे देश का लोकतंत्र फ्रीज हो गया है.
अजय माकन ने कहा कि पार्टी के पास खर्च करने के लिए, बिजली बिल भरने के लिए, अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं. जिसकी वजह से उनकी राजनीतिक गतिविधियां और न्याय यात्रा प्रभावित हो रही है. अजय माकन ने बताया कि आयकर विभाग की तरफ से 210 करोड़ की रिकवरी के आदेश दिए गए. जिसके बाद बैंक खातों से फ्रीज हटा लिया गया था. आपको बता दें कि 2018-2019 में इनकम टैक्स रिटर्न के मामले में आयकर विभाग ने कांग्रेस से पैनल्टी के तौर पर 210 करोड़ की रिकवरी मांगी है.
यह भी पढ़ें: Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली में यमुना विहार में फायरिंग करने वाला सीसीटीवी फुटेज में कैद, Video Viral