Delhi Politics: दिल्ली समेत देश भर में खाने-पीने की चीजों समेत सब्जियों की कीमतों में हो रहे इजाफा को लेकर दिल्ली कांग्रेस ने केंद्र की बीजेपी सरकार के साथ दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को भी निशाने पर लिया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि बीजेपी की केन्द्र सरकार और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पिछले 10 वर्षों में देश और दिल्ली में महंगाई को नियंत्रित करने में नाकाम साबित हुई है. 


उन्होंने कहा कि दिल्ली की सत्ता में आसीन आम आदमी पार्टी अपनी आंतरिक चिंताओं में घिरे होने पर बढ़ती महंगाई से दिल्ली वालों को राहत देने के लिए सोचने का समय ही नही है, जबकि पिछले 10 वर्षों में वर्तमान में महंगाई सबसे ऊंचे स्तर पर पहुच चुकी है. इसके साथ यह भी कहा कि महंगाई दर पर नियंत्रण कायम करने में विफल सरकारों की असंवेदनशीलता के कारण लोगों की थाली लगातार कमजोर हो रही है.


'मोदी सरकार गरीबों की थाली को कर रही लगातार महंगी'
यादव ने कहा कि लोकसभा चुनावों के परिणामों के तुरंत बाद घरेलू खाने पीने की चीजों के दामों में हुई वृद्धि से साफ हो रहा है कि बीजेपी सरकार ने सब कुछ बेलगाम छोड़ दिया है. पीएम मोदी पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि पूंजीपति मित्रों के लिए चिंतित मोदी सरकार गरीब आदमी की थाली को लगातार महंगी कर रही है. महंगाई में बढ़ोतरी के आरबीआई के आंकड़े के अनुसार सब्जियों की कीमतों में वर्ष 2011-12  से 2019-20 के दौरान जो तेजी और बढ़ोत्तरी हुई है, उससे भी ज्यादा तेजी वर्ष 2024-25 के दौरान 5.46 प्रतिशत खुदरा महंगाई दर्ज की गई है.


'गरीबों के हितों पर ध्यान ही नहीं दे रही बीजेपी और आप'
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि गरीब आदमी की जरुरी सब्जियों के दामों में आई आंधी में टमाटर 120, प्याज 70 रुपये, आलू 40 रुपये, तोरी, बेंगन, टिंडा, बीन्स, शिमला मिर्च, फूल गोबी 80 से 120 रुपये के बीच है और मिर्च 100 रुपये, लहसन 250 रुपये प्रति किलो को लोग खरीदने में कमर टूटी पड़ी है. लेकिन बीजेपी और आम आदमी पार्टी आपसी लड़ाई के चक्कर में गरीब लोगों के हितों पर ध्यान ही नहीं दे रही है.


उन्होंने आगे कहा कि प्याज की कीमतों में एक साल की वृद्धि में थोक महंगाई दर जहां जून 2023 में शून्य से 4.31 प्रतिशत नीचे थी, जून 2024 में आसमान छूते हुए 93.35 प्रतिशत तक पहुंच गई है. पिछले एक महीने में खाने के तेल में की कीमतों में 40 रुपये प्रति किलों की वृद्धि का फायदा किसको पहुंच रहा है यह दिल्ली की जनता समझ रही है.


'कोशिश तक नहीं कर रही बीजेपी की केंद्र सरकार'
उन्होंने कहा कि, आरबीआई के एक आंकड़े के मुताबिक वर्ष 2011-20 के बीच की महंगाई दर की तुलना में वर्तमान में सब्जी, दूध-दही, दाल, तेल-तिलहन समेत सभी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. लेकिन, बीजेपी की केंद्र सरकार देश की 95 प्रतिशत जनता को महंगाई से राहत देने के लिए कोई कोशिश तक नहीं कर रही, सिर्फ पूंजीपति घरानों के संरक्षण की नीति पर काम कर रही है. 


पिछले 10 वर्षों से महंगाई दर में लगातार वृद्धि दर्ज हो रही है. पिछले वित्त वर्ष यह वृद्धि 54.1 प्रतिशत रही थी और आलू, प्याज और टमाटर जैसी जरूरी सब्जियों की कीमतों में अगस्त तक 65 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई. उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में बीजेपी और आम आदमी पार्टी की सरकारों ने लोगों को अप्रत्याशित महंगाई का तोहफा दिया है.


ये भी पढ़ें: क्या महाराष्ट्र और झारखंड में AAP लड़ेगी विधानसभा चुनाव? जानें क्या है पार्टी का प्लान