'बीजेपी दशकों तक सत्ता के केंद्र में रहेगी' वाले PK के बयान पर अल्का लांबा का पलटवार, जानें क्या कहा?
कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने प्रशांत किशोर के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ये उम्मीद की जाती है कि बीजेपी को अगर सत्ता से कोई बेदखल कर सकता है तो वो कांग्रेस ही है.
!['बीजेपी दशकों तक सत्ता के केंद्र में रहेगी' वाले PK के बयान पर अल्का लांबा का पलटवार, जानें क्या कहा? Congress Alka Lamba reaction on Prashant Kishor remark on Rahul Gandhi and BJP 'बीजेपी दशकों तक सत्ता के केंद्र में रहेगी' वाले PK के बयान पर अल्का लांबा का पलटवार, जानें क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/29/8e23305cdd2a3879ddedc1a8d87e9d59_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जाने माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) का एक बयान की खूब चर्चा है जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) कई दशकों तक कहीं नहीं जाने वाली है और राहुल गांधी के साथ समस्या यह है कि उन्हें लगता है कि बीजेपी को लोग उखाड़ फेंकेंगे. दिल्ली कांग्रेस की नेता अल्का लांबा (Alka Lamba) ने उनके बयान पर प्रतिक्रिया दी है.
अल्का लांबा ने एक वीडियो ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि प्रशांत किशोर के निजी ब्यान पर ये उनकी निजी राय है. अल्का लांबा ने कहा कि ये वही कांग्रेस है जिसने 40 सालों तक बीजेपी को सत्ता से दूर रखा. और आज बीजेपी जब सत्ता में है तो देश के क्या हालात हैं, वो सबके सामने है. ये उम्मीद की जाती है कि आने वाले समय में बीजेपी को अगर सत्ता से कोई बेदखल कर सकता है तो कांग्रेस और उसका मजबूत नेतृत्व ही कर सकता है. कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि ये उम्मीद किसी दूसरे राजनीतिक दल से क्यों नहीं की जाती है? अल्का लांबा ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, डीजल-पेट्रोल के दाम, अन्याय और हिंसा के बाद भी ये कहना कि आएगी तो बीजेपी ही, ये एक तरह से देश की जनता को चुनौती है.
प्रशांत किशोर के निजी ब्यान पर मेरा निजी ब्यान - सवालिया निशान कॉंग्रेस पर नहीं बल्कि देश के करोडों लोगों पर खड़ा किया जा रहा है,
— Alka Lamba (@LambaAlka) October 28, 2021
मैं मेहसूस करती हूं कि कॉंग्रेस का मजबूत संगठन/कुशल नेतृत्व ही BJP को सत्ता से बाहर कर देश को एक बार फिर प्रगति और उन्नति के साथ पर आगे ले जा सकता है. pic.twitter.com/kZbFzqVgSV
बुधवार को प्रशांत किशोर ने दिया बयान
प्रशांत किशोर ने बुधवार को गोवा में ये बात कही थी और सोशल मीडिया पर उनके प्रश्नोत्तर सत्र की एक क्लिप साझा की गई. यह बयान ऐसे समय में आया है, जब तृणमूल बंगाल के बाहर खुद को फैला रही है और यह इस बात का भी सबूत है कि प्रशांत किशोर के कांग्रेस में प्रवेश किए जाने से जुड़ी अटकलें भी समाप्त हो गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सालों तक भारतीय राजनीति के केंद्र में रहेगी, चाहे वह जीते या हारे, ठीक उसी तरह, जैसे आजादी के बाद के शुरुआती 40 सालों में कांग्रेस थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)