जाने माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) का एक बयान की खूब चर्चा है जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) कई दशकों तक कहीं नहीं जाने वाली है और राहुल गांधी के साथ समस्या यह है कि उन्हें लगता है कि बीजेपी को लोग उखाड़ फेंकेंगे. दिल्ली कांग्रेस की नेता अल्का लांबा (Alka Lamba) ने उनके बयान पर प्रतिक्रिया दी है.


अल्का लांबा ने एक वीडियो ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि प्रशांत किशोर के निजी ब्यान पर ये उनकी निजी राय है. अल्का लांबा ने कहा कि ये वही कांग्रेस है जिसने 40 सालों तक बीजेपी को सत्ता से दूर रखा. और आज बीजेपी जब सत्ता में है तो देश के क्या हालात हैं, वो सबके सामने है. ये उम्मीद की जाती है कि आने वाले समय में बीजेपी को अगर सत्ता से कोई बेदखल कर सकता है तो कांग्रेस और उसका मजबूत नेतृत्व ही कर सकता है. कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि ये उम्मीद किसी दूसरे राजनीतिक दल से क्यों नहीं की जाती है?  अल्का लांबा ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, डीजल-पेट्रोल के दाम, अन्याय और हिंसा के बाद भी ये कहना कि आएगी तो बीजेपी ही, ये एक तरह से देश की जनता को चुनौती है.






बुधवार को प्रशांत किशोर ने दिया बयान


प्रशांत किशोर ने बुधवार को गोवा में ये बात कही थी और सोशल मीडिया पर उनके प्रश्नोत्तर सत्र की एक क्लिप साझा की गई. यह बयान ऐसे समय में आया है, जब तृणमूल बंगाल के बाहर खुद को फैला रही है और यह इस बात का भी सबूत है कि प्रशांत किशोर के कांग्रेस में प्रवेश किए जाने से जुड़ी अटकलें भी समाप्त हो गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सालों तक भारतीय राजनीति के केंद्र में रहेगी, चाहे वह जीते या हारे, ठीक उसी तरह, जैसे आजादी के बाद के शुरुआती 40 सालों में कांग्रेस थी.


एयर क्लाविटी में गिरावट पर Delhi-NCR के अधिकारियों को निर्देश- मेट्रो की फ्रीक्वेंसी बढ़े, पानी का छिड़काव हो


Farmers Protest: गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटने पर राहुल गांधी बोले- जल्द ही तीनों कृषि विरोधी कानून भी हटेंगे