Delhi Congress Protest: भारतीय संसद के दोनों सदनों को मिलाकर शीतकालीन सत्र में रिकॉर्ड 146 सांसदों के निलंबन की कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस (Congress) समेत इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) के सांसद जंतर-मंतर पर विशाल विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं. इस विरोध प्रदर्शन में पार्टी कार्यकर्ता के अलावा न केवल गठबंधन के सांसद बल्कि वे नेता भी शामिल होंगे, जो दिल्ली में मौजूद हैं. जंतर-मंतर पहुंचने वाले प्रदर्शनकारियों को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) संबोधित करेंगे. जंतर-मंतर पर आज 11 बजे से प्रदर्शन की शुरुआत होगी. इसके लिए सुबह से ही लोग बैनर-पोस्टर और तख्तियां लेकर जंतर-मंतर पहुंचने लगे हैं.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली ने प्रदर्शन की तैयारियों के दौरान कहा कि इंडिया गठबंधन से घबराई बीजेपी और एनडीए जिस तरीके से लोकतंत्र के मंदिर का अपमान कर रही है, वो भारतीय लोकतंत्र की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली कार्रवाई है. उन्होंने कहा कि संसद की सुरक्षा के मुद्दे पर भारत के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बयान की मांग करना कहीं से भी अनुचित नहीं है. उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि संसद में अपनी बात रखना हर सांसद का अधिकार है. लवली ने आम जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो भारी से भारी संख्या में जंतर-मंतर पर पहुंचे. प्रदर्शन की इस व्यापक तैयारियों के लिए पार्टी ने अलग से कमेटियों का गठन भी किया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस प्रदर्शन में हजारों लोगों की पहुंचने की संभावना है.
संसदीय इतिहास की सबसे बड़ी कार्यवाही
बता दें कि, सदन की अवमानना को लेकर लोकसभा के 100, जबकि राज्यसभा के 46 विपक्षी सांसदों समेत कुल 146 सांसदों को संसद के शीतकालीन सत्र में निलबिंत कर दिया गया, जो संसदीय इतिहास की अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई है. इसी के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के नेता जंतर-मंतर पर प्रदार्शन करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Crime: नाले में पड़े बैग से मिली युवक की कटी हुई लाश, सिर गायब, इलाके में फैली सनसनी के बीच पुलिस कर रही जांच