Bharat Jodo Yatra Delhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई 'भारत जोड़ो यात्रा' देश के कई राज्यों से होते हुए, 24 दिसंबर को हरियाणा के रास्ते दिल्ली में प्रवेश करेगी, लेकिन इससे पहले ही इसे लेकर विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है. मामला, इस 'भारत जोड़ो यात्रा' में जगदीश टाईटलर के शामिल होने का है. जिसे लेकर सिख समुदाय में रोष है और इसी वजह से जागो पार्टी ने राहुल गांधी के इस यात्रा के दिल्ली पहुंचने पर काले झंडे दिखाने की चेतावनी दी है.
टाइटलर के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का विरोध
साल 1984 के सिख नरसंहार मामले के आरोपी जगदीश टाइटलर के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की तैयारियां चल रही हैं. इसके लिए दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ने बैठक बुलाई. इसके बाद जागो पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके की यह प्रतिक्रिया सामने आई है. जीके ने दावा किया कि 1984 के सिख नरसंहार के दौरान टाइटलर के हाथ सिखों के खून से रंगे हुए हैं. उन पर गुरुद्वारा पुल बंगश में आग लगाने और भीड़ को भड़काने के आरोप हैं. जिस कारण 3 सिखों का कत्ल हुआ था. इस मामले में गवाहीयां भी हो चुकी है, लेकिन कांग्रेस पार्टी फिर भी टाइटलर को अपनी मीटिंगों में शामिल करके सिखों को चिढ़ा रही है.
जीके ने बताया कि मीटिंग खत्म होने के बाद जब मीडिया ने टाइटलर से 1984 के बारे में सवाल पूछा तो टाइटलर ने उल्टे सवाल पूछते कहा कि "क्या 1984 के मामले में मेरे खिलाफ कोई एफआईआर है? सीबीआई ने मुझे क्लीन चिट दे रखी है. कुछ लोग इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं. मैं भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होऊंगा और अपनी आखिरी सांस तक कांग्रेस पार्टी के साथ रहूंगा."
जीके ने किया राहुल गांधी को आगाह
जीके ने राहुल गांधी को आगाह करते हुए कहा कि पहले आपके पिता राजीव गांधी ने सिखों के नरसंहार को सही ठहराने के लिए "जब बड़ा पेड़ गिरता है" वाली टिप्पणी करके एक ऐतिहासिक गलती की थी. अब आप भी "भारत जोड़ो यात्रा" के साथ सिखों के कातिल को जोड़कर एक बड़ा अपराध करने जा रहे हैं, जबकि टाइटलर के खिलाफ 1984 के मामले अदालतों में चल रहे हैं.
मनजीत सिंह जीके ने कहा कि मैंने खुद 2018 में टाइटलर के 5 वीडियो स्टिंग जारी किए थे. जिसमें टाइटलर 100 सिखों को मारने की बात करता नजर आ रहा है. मैंने उस समय दिल्ली पुलिस और सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई थी. जीके ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या आप टाइटलर को इस यात्रा में शामिल करके सिखों के जख्मों पर नमक छिड़कना चाहते हैं? यदि आप इसी लक्ष्य के साथ चले हैं तो आने वाले समय में इस मूर्खता के कारण देश में कांग्रेस का भविष्य अवश्य ही चौपट हो जाएगा.