Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को हरियाणा के रास्ते दिल्ली (Delhi) में प्रवेश करेगी. बदरपुर बॉर्डर आने पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा. बदरपुर मेट्रो से शुरू होकर यात्रा आश्रम चौक, इंडिया गेट और ITO होते हुए लाल किला पहुंचेगी. सभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी राजघाट जाएंगे. राजघाट के बाद शांति वन, शक्ति स्थल, वीर भूमि भी राहुल गांधी पहुंचेंगे. इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा को थोड़े समय के लिए विराम दिया जाएगा. 3 जनवरी से दोबारा भारत जोड़ो यात्रा शुरू हो जाएगी.
कब दिल्ली आएगी भारत जोड़ो यात्रा?
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) ने कहा है कि कार्यकर्ता भारत जोड़ो यात्रा की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर को सुबह 6 बजे से राहुल गांधी दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करेंगे. 7 दिनों का विश्राम कर भारत जोड़ो यात्रा का काफिला 3 जनवरी 2023 को दिल्ली से रवाना होगा. दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा 45 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
भारत जोड़ो यात्रा में जिला, ब्लॉक, बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को शामिल होने का मौका मिलेगा. उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में यात्रा का भारी उत्साह है. भारत जोड़ो यात्रा तीन प्रमुख समस्याओं पर केंद्रित है. पहली आर्थिक असमानताएं, दूसरी सामाजिक भेदभाव है और तीसरी राजनीतिक तौर पर जरूरत से अधिक केंद्रीकरण है. भारत जोड़ो यात्रा निकालने का उद्देश्य तीन प्रमुख समस्याओं के खिलाफ सभी भारतीयों को एकजुट करना है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने किया दावा
अनिल चौधरी ने दावा किया की यात्रा के दौरान राहुल गांधी को लोगों से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश भर में लोगों को एकजुट कर रही है. बीजेपी (BJP) की विभाजनकारी राजनीति सांप्रदायिक और जातिवादी आधार पर देशवासियों को बांटने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अब तक की यात्रा के दौरान राहुल गांधी को मिला समर्थन इस बात का सबूत है कि लोग शांति और सांप्रदायिक सौहार्द के साथ रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा चुनौतीपूर्ण और ऐतिहासिक है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सामाजिक असंतुलन के खिलाफ लोगों को जागरुक करने और निचले स्तर के नागरिकों को अधिकार दिलाने के लिए राहुल गांधी यात्रा निकाल रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल (Shakti Singh Gohil) ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा विश्व रिकॉर्ड बनाकर ऐतिहासिक उपलब्धित हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की 155-दिवसीय, 3500 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा अब तक रोजाना औसतन 25 से 30 किलोमीटर चल रही है.
गोहिल ने कहा कि देश बीजेपी और सहयोगी दलों के वोट बैंक की राजनीति से परेशान हो चुका है. बीजेपी का एकमात्र एजेंडा चुनाव में फायदा उठाने के लिए लोगों को बांटना है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा टूटे हौसलों को मजबूत कर गिरते मनोबल को ऊपर उठाने की है. लोकतांत्रिक मूल्यों का दमन करनेवाली और विपक्ष की आवाज को कुचलने वाली सत्ता के खिलाफ राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकालकर समस्याओं को लोगों के सामने उठा रहे हैं.