Manish Sisodia News: आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया के 17 महीनों बाद तिहाड़ से रिहाई के बाद से ही आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल है. अभी आप नेता विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. उनके जेल से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं. 


आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गैर-मौजूदगी में सिसोदिया के चेहरे को आगे कर पद-यात्रा के बहाने अप्रत्यक्ष रूप से सियासी जंग का आगाज कर दिया है. आप के इस रुख पर कांग्रेस और बीजेपी ने हमला भी बोल दिया है. 


कभी भी जेल जा सकते हैं सिसोदिया- देवेंद्र यादव


आप और सिसोदिया के इस पद-यात्रा पर निशाना साधते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि 10 वर्षों में भ्रष्टाचार और बदहाली के सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाली आम आदमी पार्टी भारी बारिश से जल भराव, नालों, नालियों, पार्कों में डूबने इमारतों के गिरने और सड़कों पर दुर्घटनाओं में लोगों की हो रही मौतों पर संवेदना प्रकट करने की जगह मनीष सिसोदिया के बेल पर जेल से बाहर आने पर जश्न मना रही है. यादव ने कहा कि सिसोदिया बेल पर बाहर आये हैं और वे कभी भी जेल जा सकते हैं. इसका अंदाजा उन्हें भी है, जिसका उनके बयान ‘‘मैं खून पसीना बहाने बेल पर बाहर आया हूं’’, से साफ झलकता है.


लोगों के सवालों का क्या जवाब देंगे AAP नेता?


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप और सिसोदिया पर तंज कसते हुए कहा कि जेल से छूटने के बाद से मनीष सिसोदिया द्वारा दिखाई जा रही राजनीतिक तेजी को देख दिल्ली वाले स्तब्ध हैं. सिसोदिया अपने विधायकों एवं पार्षदों से मीटिंग कर उनको चुनाव के लिए सक्रिय करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेहतर होता की पहले वह अपने इन साथी जनप्रतिनिधियों से पूछते की दिल्ली में सामान्य सिविक रख-रखाव क्यों ठप्प है.


उन्होंने सिसोदिया के पदयात्रा के माध्यम से लोगों के बीच जाने पर व्यंग्य करते हुए कहा कि, "हम यह समझने में असमर्थ हैं की क्या मुंह लेकर वह लोगों के बीच जाएंगे? सिसोदिया जहां भी पदयात्रा में लोगों के बीच जाएंगे वहां लोग उनसे पाठशाला रूम स्कैम से लेकर शराब पॉलिसी तक के उनके घोटालों पर जवाब मांगेंगे. 


आतिशी के झंडा फहराने पर दिल्ली GAD की रोक, वीरेंद्र सचदेवा बोले- 'गोपाल राय का आदेश...'