Kanhaiya Kumar Nomination News: उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. दिल्ली आम आदमी पार्टी के प्रभारी और मंत्री गोपाल राय, आप सांसद व अन्य नेता इस मौके पर मौजूद थे. उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर कन्हैया मुकाबला दो बार के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) से है.
लोकसभा चुनाव 2024 के तहत दिल्ली की सभी 7 संसदीय सीटों पर 25 मई को मतदान होगा. दिल्ली में आज नामांकन का आखिरी दिन है.
नामांकन से पहले किया ये काम
उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से नामांकन भरने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने हवन पूजा भी किया. उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा, ''अरदास है कहीं कीर्तन, कहीं रामधुन कहीं आवाहन, विधि भेद का है, यह सब रचन, तेरा भक्त तुझको बुला रहा, तू ही राम है, तू रहीम है, तू करीम कृष्ण खुदा हुआ, तू ही वाहे गुरु तू येशु मसीह, हर नाम में तू समा रहा.''
अपने पोस्ट में उन्होंने ये भी लिखा है कि आज नामांकन से पहले सभी धर्मों के गुरुओं ने मुझे संविधान की प्रस्तावना भेंट कर, मेरे लिये दुआएं कीं और आशीर्वाद दिया. यही हमारा भारत है. यही हमारा संविधान. ‘सर्व धर्म सम भाव’. इस भारत और इसके संविधान की रक्षा के लिए मैं अपनी पूरी जान लगा दूंगा. जय जवान, जय किसान, जय संविधान.
कन्हैया कुमार दिल्ली से पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस नेतृत्व द्वारा टिकट दिए जाने का पार्टी के स्थानीय नेताओं का एक गुट विरोध भी कर रहे हैं. इससे पहले साल 2019 में कन्हैया कुमार बिहार के बेगूसराय संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें वो बीजेपी प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से चुनाव हार गए थे.