दिल्ली में कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में 15 उम्मीदवार, एक सीट पर बदला कैंडिडेट
Delhi Congress Candidate List: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तीसरी उम्मीदवार सूची जारी की, जिसमें 15 नाम हैं. गोकुलपुर सीट पर उम्मीदवार बदल कर ईश्वर बागड़ी को टिकट दिया गया है.
Congress Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने 15 और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करते हुए तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के माध्यम से कांग्रेस ने एक सीट पर अपना कैंडिडेट भी बदला है.
कांग्रेस ने मुंडका सीट पर धर्म पाल लाकड़ा को टिकट दिया है. वहीं, किरारी से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से कुंवर करण सिंह, पटेल नगर (अजा) से कृष्णा तीरथ, हरि नगर से प्रेम शर्मा और जनकपुरी से हरबनी कौर को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा, विकासपुरी से जीतेंद्र सोलंकी, नजफगढ़ से सुष्मा याद, पालम से मांगे राम और आरके पुरम से विशेष टोकस के नाम का ऐलान किया गया है.
ओखला सीट पर अरीबा खान को कांग्रेस कैंडिडेट बनाया गया है. वहीं, विश्वास नगर से राजीव चौधरी, गांधी नगर से कमल अरोड़ा, शाहदरा से जगजीत सिंह और घोंडा से भीष्म शर्मा पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है.
गोकुलपुर सीट पर कांग्रेस ने बदला उम्मीदवार
कांग्रेस ने गोकुलपुर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बदल दिया है. प्रमोद कुमार जयंत की जगह अब ईश्वर बागड़ी को नया उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ को पटेल नगर से टिकट मिला है. इसके अलावा, ओखला सीट से पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद की बेटी अरीबा खान को टिकट दिया गया है. कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में दो महिलाओं को मौका दिया गया है.
कांग्रेस के कुल 62 उम्मीदवारों का ऐलान
जानकारी के लिए बता दें कांग्रेस ने पहली दो कैंडिडेट लिस्ट में कुल 47 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. इसके बाद तीसरी लिस्ट जारी कर 15 और कैंडिडेट्स को चुनावी मैदान में उतार दिया है. ऐसे में कांग्रेस ने दिल्ली में कुल 62 उम्मीदवार फील्ड कर दिए हैं. अब केवल 8 सीटों पर नाम का ऐलान किया जाना है. माना जा रहा है कि विचार-विमर्श के बाद अगली लिस्ट भी जल्द जारी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: पहले काटा टिकट फिर 24 घंटे में रूठे को मनाया, BJP के कितने जरूरी हैं मोहन सिंह बिष्ट?