Delhi Politcs: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के लिए पंजाब पुलिस की गाड़ी से नगदी दिल्ली आ रही है. साथ ही उन्होंने पंजाब पुलिस पर घर की जासूसी का आरोप लगाया है.
इस मामले पर मुख्यमंत्री आतिशी की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि वो खुद ही प्रमाण दे रहे हैं. बीजेपी की ही स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं.
इसके अलावा संदीप दीक्षित ने कहा, "कुछ दिन पहले सीएम आतिशी ने कहा था कि दिल्ली की महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि इसे कैबिनेट ने पास किया है. कल दिल्ली सरकार के विभाग की ओर से जारी सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है कि ऐसी कोई योजना नहीं है, इससे साबित होता है कि यह सब एक धोखा था."
इससे बड़ा कोई धोखा नहीं हुआ है- संदीप दीक्षित
उन्होंने कहा, "इससे बड़ा कोई धोखा नहीं हुआ है. जब आज आप सरकार झूठ बोल रही है, तो हम कैसे विश्वास कर सकते हैं कि वे दो महीने बाद क्या कहेंगे? एकत्र किए जा रहे सभी डेटा का दुरुपयोग किया जा सकता है. मैं आज इस मामले की जांच के लिए एलजी वीके सक्सेना से मिलकर उनसे इस मामले की शिकायत की है."
संदीप दीक्षित ने कहा, "एलजी वीके सक्सेना ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी, अगर यह मामला सही पाया गया तो जो भी कार्रवाई होगी वो की जाएगी. बता दें इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से टक्कर देने के लिए कांग्रेस की तरफ से संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस को लेकर AAP नेताओं में भारी नाराजगी, इंडिया एलायंस के नेताओं से मिलकर बनाएगी ये प्लान