Petrol Diesel Price News: कांग्रेस ने दावा किया है कि छह पड़ोसी मुल्कों में पेट्रोल और डीजल की कीमत भारत से कम है. उसने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी झूठ बोल सकती है लेकिन आंकड़े नहीं. कांग्रेस ने श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल और भूटान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों का आंकड़ा शेयर शेयर करते हुए ये दावा किया है.


कांग्रेस ने शेयर किया ये आंकड़ा



  • श्रीलंका में पेट्रोल की कीमत 68.2 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत 41.1 रुपये प्रति लीटर

  • अफ़ग़ानिस्तान में पेट्रोल की कीमत 62.5 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत 57.6 रुपये प्रति लीटर

  • बांग्लादेश में पेट्रोल की कीमत 77.7 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत 56.8 रुपये प्रति लीटर

  • पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 60.1 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत 58.7 रुपये प्रति लीटर

  • नेपाल में पेट्रोल की कीमत 81.2 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत 70.5 रुपये प्रति लीटर

  • भारत में पेट्रोल की कीमत 108.42 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत 100.18 रुपये प्रति लीटर






देश के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल और डीजल की कीमत 


दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 86.67 रुपये है. वित्तीय राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमश: 109.98 रुपये प्रति लीटर और 94.14 रुपये प्रति लीटर हैं. कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 104.67 रुपये और 89.79 रुपये और चेन्नई में 101.40 रुपये और 91.43 रुपये है. वहीं, बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 100.58 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 85.01 रुपये है. बता दें कि केंद्र सरकार ने दिवाली की पूर्व संध्या पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर एक्ससाइज ड्यूटी में 5 रुपये और 10 रुपये की कटौती की थी.


ये भी पढ़ें :-


Delhi News: मेड की मदद से लुटेरों ने परिवार को बंधक बनाकर नगदी और गहने लूटे, शुभम एनक्लेव की घटना


Delhi News: ग्रीन पार्क मल्टी लेवल पार्किंग की घटना की होगी जांच, केजरीवाल सरकार ने दिया आदेश