Congress Delhi Protest: महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के देशव्यापी विरोध के आह्वान से पहले, दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर को छोड़कर नई दिल्ली जिले में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है. पार्टी ने शुक्रवार को अखिल भारतीय विरोध प्रदर्शन करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आवासों के बाहर प्रदर्शन करने का फैसला किया है. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इसका खंडन किया था.


दिल्ली पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद, पार्टी नेताओं ने कहा कि वे अपने प्रस्तावित विरोध मार्च के साथ आगे बढ़ेंगे. इस बीच पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली के 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर पहुंचने लगे हैं. पुलिस ने भी कड़ी निगरानी रखी है और पार्टी मुख्यालय के बाहर सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वक्त कांग्रेस मुख्यालय के अंदर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद हैं.


इस बीच बेरोजगारी और महंगाई पर कांग्रेस के देशव्यापी विरोध से पहले पुलिस अधिकारियों ने विजय चौक पर सुरक्षाकर्मियों को जानकारी दी. कांग्रेस ने घोषणा की है कि पार्टी के सांसद संसद से "चलो राष्ट्रपति भवन" का आयोजन करेंगे और वरिष्ठ नेता "पीएम हाउस घेराव" में हिस्सा लेंगे.


ये रास्ते रहेंगे बंद
इस बीच विरोध प्रदर्शन से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाजरी जारी की है. पुलिस के अनुसार नई दिल्ली जिले में धौला कुंआ,रिज रोड, शंकर रोड, पंचकुंइया रोड, चेम्सफोर्ड रोड, मिंटो रोड, मथुरा रोड, डब्लू प्वाइंट, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, अफ्रीका एवेन्यू और मोतीबाग रेड लाइट से बसें डाइवर्ट होंगी.


वहीं कमाल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, तीन मूर्ति मार्ग, राजा जी मार्ग, अकबर रोड, सफदरजंग रोड और रायसीना रोड पर आवाजाही में दिक्कत होगी. इसके साथ ही सरदार पटेल मार्ग, शांति पथ, पंचशील मार्ग, तुगलक रोड, एपीजे अब्दुल कलाम रोड, पृथ्वी राज रोड, शाहजहां रोड, जाकिर हुसैन मार्ग, मौलाना आजाद रोड, रफी मार्ग, जनपथ रोड, अशोका रोड, राजेंद्र प्रसाद रोड, मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग और मथुरा रोड पर भी जाम की आशंका है. 


Delhi Police Traffic Advisory: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन आज, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों पर जानें से बचें


Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली में इतने दिन और होगी बारिश, फिर गर्मी करने लगेगी परेशान, जानें- मौसम का ताजा अपडेट