'क्राइम कैपिटल बनी दिल्ली, जल्द खाली पदों पर हो पुलिस की भर्ती', कांग्रेस की केंद्र से मांग
Delhi News: पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हारून यूसुफ ने कहा कि आज दिल्ली का हर नागरिक यहां की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चिंतित है.
!['क्राइम कैपिटल बनी दिल्ली, जल्द खाली पदों पर हो पुलिस की भर्ती', कांग्रेस की केंद्र से मांग Congress demands recruitment in police department to BJP central Government in Delhi 'क्राइम कैपिटल बनी दिल्ली, जल्द खाली पदों पर हो पुलिस की भर्ती', कांग्रेस की केंद्र से मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/15/f5e5eb16d62c34437fd7d0105db843321715769493628304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में हो रहे अपराधों को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है. साथ ही पार्टी की तरफ से दिल्ली में पुलिस विभाग में खाली पड़े पदों पर जल्द भर्ती की मांग भी की गई है.
पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हारून यूसुफ ने पीसी के दौरान कहा, "दिल्ली पुलिस के अंदर 13500 वेकेंसी अभी खाली है, जो लोग हैं वो वीआईपी सुरक्षा में व्यस्त हैं. केंद्र सरकार से मांग दिल्ली में पुलिस डिपार्टमेंट में तुरंत प्रभाव से नई भर्ती की जाएं."जो गली मोहल्लों में पुलिस की पेट्रोलिंग की जाती थीं उसे दोबारा शुरू किया जाए, जिससे सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद हो सके."
'क्राइम कैपिटल बनी दिल्ली'
उन्होंने आगे कहा, "दिल्ली आज क्राइम कैपिटल बन गई है. सभी मेट्रो शहरों में दिल्ली में सबसे ज्यादा केस हैं. मर्डर, चोरी, हिट एंड रन, यौन शौषण के केस रोजाना दर्ज हो रहे हैं."
'बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर लोग चिंतित'
हारून यूसुफ ने कहा कि आज दिल्ली का हर नागरिक यहां की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चिंतित है. कांग्रेस ने दावा किया कि साल 2022 में दिल्ली में 2.99 लाख आपराधिक केस दर्ज किए गए, जो पांच मेट्रो शहरों के मुकाबले सबसे ज्यादा है.
'महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े'
इसके अलावा कांग्रेस ने ये भी दावा किया है दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ तीन सालों में 45 फीसदी अपराध बढ़े हैं. कांग्रेस ने दावा किया कि साल 2020 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले 9782 थे, जो साल 2022 में बढ़कर 14158 हो गए.
बता दें कि दिल्ली में पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंडर आती है. वहीं दिल्ली में कानून व्यवस्थान के बिगड़ने का दावा कर कांग्रेस ने वोटिंग से पहले बीजेपी पर निशाना साधा है.
25 मई को होगी वोटिंग
गौरतलब है कि दिल्ली में 25 मई को सभी सात लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. यहां इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें आप चार तो कांग्रेस तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
ये भी पढ़ें
कल लखनऊ में होंगे सीएम अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव के साथ करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)