(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Congress के 'डोनेट फॉर देश' कैंपेन को अरविंदर सिंह लवली ने क्यों बताया अच्छी पहल?
Arvinder Singh Lovely: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रेस के 'डोनेट फॉर देश' कैंपेन को अच्छी पहल बताया है. कांग्रेस का ऐसा करना हर लिहाज से आने वाले दिनों में अच्छा साबित होगा.
Delhi News: लोकसभा चुनाव 2024 से कुछ माह पूर्व अखिल भारतीय कांग्रेस ने चुनाव लड़ने के लिए जरूरी पैसा हालिस करने के लिए 'डोनेट फॉर देश' कैंपेन की शुरुआत कर दी है. इस मौके पर दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने इस अभियान को अच्छी पहल बताया है. ऐसा करना हर लिहाज से अच्छा साबित होगा.
सोमवार को एक सवाल के जवाब में दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि यह AICC की बहुत अच्छी पहल है. यहां तक कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का भी मानना है कि व्यवसायियों के बजाय आम लोगों से योगदान या चंदा मांगना ज्यादा बेहतर है. इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि हमारी पार्टी के सभी कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता योगदान देंगे. एक बात को लेकर मैं विशेष रूप से उत्साहित हूंत्र जब हम 28 दिसंबर के बाद अपने मतदाताओं से मिलने के लिए घर-घर जाएंगे, तो यह एक जीत की स्थिति साबित होगी. यह अभियान दिल्ली सहित देशभर में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए देश की जनता से जुड़ने से एक अच्छा मौका साबित होगा, जो पार्टी के लिए काफी लाभकारी साबित होगा.
#WATCH | Delhi: On Congress’ ‘Donate For Desh’ campaign, Delhi Congress President Arvinder Singh Lovely says, “This is a very nice initiative by AICC. Even Congress President Mallikarjun Khadge believes it is better to ask for contributions from the common people rather than… pic.twitter.com/k12qrcCpKw
— ANI (@ANI) December 18, 2023
सबसे बड़ा क्राउड फंडिंग अभियान
दरअसल, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ऑनलाइन चंदा इकट्ठा करने के लिए ‘देश के लिए दान’ यानी चंदा हासिल करने के लिए नया अभियान शुरू करने का फैसला लिया है. कांग्रेस के अभियान की टैगलाइन होगी बेहतर देश के लिए कांग्रेस को आपकी जरूरत है, भारत को आपकी जरूरत है. डोनेट फॉर देश कैंपेन किसी भी पार्टी की ओर से शुरू किया सबसे बड़ा क्राउड फंडिंग होगा.