दिल्ली में कांग्रेस का 'पूर्वांचल' कार्ड, कुंभ की तर्ज पर छठ, शारदा सिन्हा के नाम पर जिला बनाने का वादा
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने पूर्वांचलियों को लुभाने के लिए छठ पर शारदा सिन्हा के नाम का जिला बनाने का वादा किया है. कहा है- कांग्रेस की सरकार में पूर्वांचली भी CM बन सकता है.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी के साथ साथ कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. अब दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस पूर्वांचल कार्ड लेकर आ रही है. बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने ऐलान किया है कि कुंभ की तर्ज पर दिल्ली में यमुना किनारे छठ महापर्व का आयोजन किया जाएगा. वहीं, छठ के लिए अलग से दिवंगत लोकगायिका शारदा सिन्हा के नाम पर जिला गठित किया जाएगा.
पूर्वांचलियों के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी को घेरते हुए अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचलियों का अपमान किया और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्वांचलियों की तुलना रोहिंग्या से कर दी. वहीं, एक अखिलेश सिंह ने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार में कोई पूर्वांचली को मुख्यमंत्री भी बनाया जा सकता है.
पूर्वांचली वोट बैंक पर सभी दलों का फोकस
दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्वांचली वोटर्स को साधने के लिए आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस, तीनों ही पार्टियां जोर आजमाइश कर रही हैं. एक ओर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी ने दिल्ली में बसे पूर्वांचलियों की तुलना बांग्लादेशियों से की है और बीजेपी वोटर्स लिस्ट से उनका नाम हटवाना चाहती है.
बीजेपी का 'पूर्वांचल सम्मान' मार्च
अरविंद केजरीवाल के बयान पर बीजेपी ने जमकर विरोध जताया और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी ने फैसला किया कि दिल्ली में पूर्वांचल सम्मान मार्च निकाला जाएगा, जिसका नेतृत्व मनोज तिवारी करेंगे.
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल के बयान के खिलाफ बीजेपी अब आक्रामक तेवर में नजर आ रही है और दिल्ली में 'पूर्वांचल मार्च' निकालने का ऐलान किया है. अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि यूपी और बिहार से फर्जी वोटर्स लाए जा रहे हैं. इस बयान पर बीजेपी ने आप पर यूपी-बिहार के लोगों को 'फर्जी' कहने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का बड़ा हमला, प्रवेश वर्मा की तस्वीर वाला पैकेट शेयर कर लिखा- 'चादरें बांटनी शुरू कर दीं'