दिल्ली में कांग्रेस की एक और बड़ी गारंटी, इतने लाख तक के मुफ्त इलाज का वादा
Congress Guarantee: दिल्ली में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में इकलौता राज्य है जहां सभी लोगों के लिए 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर है. सभी राज्यों में इसे लागू करना चाहिए.
Delhi Congress Guarantee: दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां लोकलुभावन घोषणाएं कर रही है. इस बीच कांग्रेस ने बुधवार (8 जनवरी) को जीवन रक्षा योजना गारंटी का ऐलान किया. पार्टी ने वादा किया है कि अगर वो सत्ता में आई तो इसे लागू करेगी. इस योजना के तहत सभी नागरिकों का 25 लाख तक मुफ्त इलाज होगा.
गारंटी की घोषणा राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की. इस मौके पर दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव भी मौजूद थे. अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में इकलौता राज्य है जहां सभी लोगों के लिए 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर है. सभी राज्यों में इसे लागू करना चाहिए.
कांग्रेस की मंशा दिल्लीवालों की सुरक्षा। जीवन रक्षा योजना के तहत दिल्लीवासियों को मिलेगा 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज। #25_लाख_का_मुफ्त_इलाज pic.twitter.com/lOQpyie7Fs
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 8, 2025
अशोक गहलोत ने शीला दीक्षित को किया याद
उन्होंने कहा, ''अगर राजस्थान सरकार ऐसा कर सकती है तो भारत सरकार पूरे देश में इसे लागू क्यों नहीं कर सकती?'' गहलोत ने कहा कि ध्रुवीकरण कर चुनाव जीता जा सकता है लेकिन देश का विकास नहीं किया जा सकता. हम चाहते हैं कि शीला दीक्षित का दौर वापस आए. दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना बढ़ती जा रही है.
प्यारी दीदी योजना
दिल्ली में कांग्रेस की ये दूसरी गारंटी है. इससे पहले कांग्रेस ने 'प्यारी दीदी योजना' के तहत हर महिला को हर महीने 2500 रुपये देने का ऐलान किया था.
बता दें कि दिल्ली में लगातार दो विधानसभा चुनाव से कांग्रेस खाता खोलने में भी नाकामयाब रही है. इससे पहले करीब 15 सालों तक लगातार कांग्रेस दिल्ली की सत्ता पर काबिज रही. इस बार कांग्रेस को उम्मीद है कि वो सीटें जीतेगी. उसका मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) और बीजेपी से है. दिल्ली में लगातार 10 सालों से आप सत्ता में है.
दिल्ली में सीएम आवास पर संग्राम, पुलिस ने रोका तो संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज धरने पर बैठे