Delhi-NCR News: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की टीम में जब से जगदीश टाइटलर (Jagdish Tytler) को शामिल किया गया है, बीजेपी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया हुआ है. अब खुद जगदीश टाइटलर ने बीजेपी के आरोपों पर प्रतिकिया दी है. उन्होंने कहा कि ऐसे बोलने को तो कोई कुछ भी बोल सकता है. टाइलटर ने कहा कि उनके ऊपर कोई इल्जाम नहीं है, अगर कोई आरोप होता तो वे जवाब देते.
जगदीश टाइटलर ने क्या कुछ कहा?
पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा, "आरोप क्या है? कोई आरोप हो तभी तो..ऐसे बोलने को तो कुछ भी बोल दे...ये कहना चाहिए कि इसमें इल्जाम क्या है...इसका जवाब दीजिए...तो मैं जवाब दूं...कोई इलजाम ही नहीं है तो जवाब क्यों दूं."
गौरतलब है कि बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सिख विरोधी दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर को अपनी दिल्ली प्रदेश की समिति में विशेष आमंत्रित के तौर पर शामिल करके सिखों के जख्मों को हरा कर दिया. हालांकि कांग्रेस कह चुकी है कि टाइटलर को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति (डीपीसीसी) में दिल्ली से पूर्व सांसद होने के नाते नियुक्त किया गया है. कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है.
हाल ही में बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा था कि 1984 के सिख विरोधी दंगे भारतीय लोकतंत्र पर ‘सबसे बड़ा काला धब्बा’ हैं. दंगों को कांग्रेस प्रायोजित बताते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने कभी सिखों को न्याय नहीं दिया और बीजेपी उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया था कि अपनी, दिल्ली प्रदेश की प्रमुख समिति में टाइटलर को लाकर कांग्रेस ने सिख समुदाय के जख्मों को हरा कर दिया है. उन्होंने कहा था, ‘‘क्या यह टाइटलर के लिए सम्मान है? क्या सोनिया गांधी की ओर से उन्हें संरक्षण प्रदान करना उचित है?’’ वहीं इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा था कि टाइटलर दिल्ली के पूर्व सांसद हैं, इसलिए उन्हें समिति में नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा था, ‘‘भाजपा भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है.’’
MCD कर्मचारियों के वेतन नहीं दिए जाने के विरोध में AAP का प्रदर्शन, कहा- दिवाली बस दो दिन दूर और...