Delhi Congress Release Chargesheet Against Modi Government: राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी भारत जोड़ो यात्रा के बीच दिल्ली (Delhi) कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' का लोगो जारी किया. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान (Haath se Jaath Jodo Campaign) 26 जनवरी से शुरू होगा. शनिवार को कांग्रेस के इस अभियान का लोगो जारी करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल (KV Venugopal) ने कहा कि मोदी (PM Modi rule) सरकार के कुशासन  को न केवल राहुल गांधी ने बल्कि देश की जनता झेल रही है. हम उनके दर्द को समझ सकते हैं. इस मौके पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ एक "चार्जशीट" (Charge Sheet ) भी जारी की है.


https://twitter.com/INCDelhi/status/1616687686181441538


हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का लोगो जारी करते हुए केसी वेणुगोपाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए सभी से अपील की कि आइए, जुड़िए 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान से और #BharatJodoYatra के संदेश को जन-जन तक पहुंचाइए. 


कुशासन को झेलने के लिए देश की जनता मजबूर
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है. राहुल गांधी की पिछले 130 दिनों तक की यात्रा के बाद कांग्रेस को सरकार के कुशासन को लेकर देश की जनता से पर्याप्त इनपुट मिला है. उन्होंने कहा कि पैदल चलते हुए राहुल गांधी ने लाखों लोगों ने से बात की है. मोदी सरकार के कुशासन को न केवल राहुल गांधी बल्कि देश की जनता झेल रही है. हम उनके दर्द को समझ सकते हैं. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान 26 जनवरी से शुरू होगा. भारत जोड़ो यात्रा का संदेश आम लोगों तक पहुंचाने के लिए यह कांग्रेस की ओर से घर-घर अभियान है. आज हमने मोदी सरकार के खिलाफ चार्जशीट जारी की है. कांग्रेस जरूरत पड़ने पर संबंधित पीसीसी बीजेपी शासित राज्य सरकारों के खिलाफ भी चार्जशीट जारी करेगी. 


 यह भी पढ़ें: 'एलजी साहिब को अपमान करने की बजाय हौसला बढ़ाना चाहिए', जानें केजरीवाल ने क्यों कही ये बात