Abhishek Manu Singhvi News: कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य और जानेमाने वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सोमवार को दावा किया कि विधानसभा चुनावों से बीजेपी डरी हुई है. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के बाद झारखंड और महाराष्ट्र में होने वाले चुनावों के बारे में पूछे जाने पर राज्यसभा सांसद सिंघवी ने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव इतने साल तक साथ में हो रहे थे, फिर महाराष्ट्र को क्यों टाला गया?
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में सिंघवी ने दावा किया कि कांग्रेस हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करेगी.
घबराई हुई है बीजेपी- सिंघवी
उन्होंने कहा, ''आप बीजेपी के किसी व्यक्ति से बात करिए तो पता चलेगा कि चारों राज्यों को लेकर सब घबराए हुए हैं. हरियाणा के बारे में बात करिए... तानाशाही है तो कोई खुलकर बोल नहीं सकता. इसी तरह महाराष्ट्र और झारखंड में भी स्थिति है.''
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे. वहीं हरियाणा में एक चरण में सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के नतीजे आएंगे.
लाडली बहना योजना का जिक्र
सिंघवी ने कहा, ''महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव अलग अलग क्यों हो रहे हैं? अब तक ‘लाडली बहना’ की याद नहीं आई थी? क्या यह नैतिक है, सही है? क्या आपने समान अवसर की स्थिति पैदा की. आपने (सरकार) स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को आघात पहुंचाया है.''
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर कहा कि गठबंधन की राजनीति इस सरकार के लिए एक दर्दनाक सबक होगा क्योंकि यह उनके मानस या स्वभाव में नहीं है और आज भी वे अनिच्छा, झिझक या मजबूरी से ऐसा कर रहे होंगे, इसलिए नहीं कि वे इसमें विश्वास करते हैं.
उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में जनता ने अहंकार की चरम सीमा और सदा अचूक रहने की धारणा को ध्वस्त किया है.