AAP को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा तो कांग्रेस नेता हुए खुश, कहा- ये अरविंद केजरीवाल की मेहनत का...
Congress News: आचार्य कृष्णम ने दो दिन पहले कहा था कि कांग्रेस पार्टी प्रियंका चेहरा बनाकर चुनाव लड़े तो लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार तय है.
![AAP को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा तो कांग्रेस नेता हुए खुश, कहा- ये अरविंद केजरीवाल की मेहनत का... Congress leader Acharya Pramod Krishnam feel happy after AAP got national party status Congratulate Arvind Kejriwal AAP को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा तो कांग्रेस नेता हुए खुश, कहा- ये अरविंद केजरीवाल की मेहनत का...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/79be6f367aea69a158b4281311a7e3941681182583595645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद एक ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए बधाई दी है. साथ ही ये भी लिखा है कि आप को जो मिला है वो मेहनत का नतीजा है. कांग्रेस नेता आर्चाय प्रमोद कृष्णम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ये आपकी “मेहनत” और देश की जनता के प्यार का परिणाम है. @ArvindKejriwal जी, AAP को राष्ट्रीय दल की “मान्यता” मिलने पर बधाई और शुभ कामनाएं.
इससे पहले नौ अप्रैल को अपने ट्वीट में आचार्य प्रमोद ने लिखा कांग्रेस के सीएम पर निशाना साधा था. हालांकि, उन्होंने बिना नाम लिए ऐसा किया था. माना जा रहा है कि उन्होंने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को अपने ट्वीट के जरिए निशाने पर लिया था. उस ट्वीट में उन्होंने कहा था कि अदाणी की तारीफ और वसुंधरा से मित्रता, लेकिन मुख्यमंत्री कांग्रेस के हैं, वाह क्या जादूगरी है.
प्रियंका के चेहरे पर लड़ें चुनाव तो मोदी की हार तय
दो दिन पहले आचार्य कृष्णम ने कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी अगर प्रियंका गांधी वाड्रा को पीएम उम्मीदवार के तौर पर पेश करती है और उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ती है तो लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार तय है. पीएम मोदी सरकार को केंद्र सत्ता से बेदखल किया जा सकता है. इससे आगे उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस पार्टी को यूपी में प्रियंका गांधी के प्रभारी होने के बावजूद इसलिए करारी हार का सामना करना पड़ा, क्योंकि उस वक्त राहुल गांधी ना सिर्फ कांग्रेस पार्टी का चेहरा थे, बल्कि पार्टी के अध्यक्ष भी थे. इसलिए, विगत लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार का ठीकरा प्रियंका गांधी पर नहीं फोड़ा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: आतिशी बोलीं- 'हमें विरासत में मिले खस्ताहाल स्कूल', BJP नेता का पलटवार, ड्रामे और बहानेबाजी AAP की प्राथमिकता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)