Delhi Politics: 'अरविंद केजरीवाल विपक्ष की एकता को खंडित कर रहे', कांग्रेस नेता अजय माकन का AAP पर आरोप
Ajay Maken Attack On Arvind Kejriwal: अजय माकन ने कहा कि, एक तरफ तो केजरीवाल कांग्रेस से समर्थन मांग रहे हैं और राजस्थान जाकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट पर अपशब्द बोलते हैं.
Delhi News: केंद्र सरकार द्वारा देश की राजधानी में अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर अध्यादेश पर कांग्रेस ने चुप्पी साधे रखी है. वहीं अब इसको लेकर दोनों पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इस मामले पर आप नेता कांग्रेस पर लगातार हमला बोल रहे हैं. जिसके बाद कांग्रेस नेता अजय माकन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर विपक्ष की एकता खंडित करने का आरोप लगाया है.
दरअसल, कांग्रेस नेता आजय माकन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि, 'सीएम केजरीवाल अब विपक्ष की एकता को खंडित कर रहे हैं. एक तरफ तो केजरीवाल कांग्रेस से समर्थन मांग रहे हैं वहीं दूसरी तरफ राजस्थान जाकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट पर अपशब्द बोलते हैं. दरअसल, केजरीवाल बीजेपी से मिले हुए हैं और जेल न जाना पड़े इस वजह से ये सब हरकत कर रहे हैं. क्यों पहले से ही उनके दो मंत्री जेल में हैं.'
AAP ने दिया ये बयान
दरअसल, आप ने केंद्र के अध्यादेश पर कांग्रेस की चुप्पी की तीखी आलोचना की है. आप ने अपने ट्विटर हैंडल पर अध्यादेश को एक काला अध्यादेश करार दिया है. आप का कहना है कि अध्यादेश का मकसद ना केवल दिल्ली में एक निर्वाचित सरकार के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीनना है बल्कि यह भारतीय लोकतंत्र और संवैधानिक सिद्धांतों के लिए एक खतरा भी है. साथ ही आप ने मोदी सरकार के खिलाफ पटना में विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने वाले दलों में से 12 दलों ने राज्यसभा में अध्यादेश के खिलाफ समर्थन देने का ऐलान किया है. साथ ही कहा कि वे राज्यसभा में केंद्र के बिल का विरोध करेंगे.