दिल्ली चुनाव: पूर्वांचल के वोटरों पर कांग्रेस की नजर, क्या बोले अजय राय?
Delhi Polls 2025: दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार को अपना मेनिफेस्टो रिलीज किया. इस मौके पर अजय राय ने कहा कि दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों के लिए बेहतर काम कांग्रेस करेगी.
![दिल्ली चुनाव: पूर्वांचल के वोटरों पर कांग्रेस की नजर, क्या बोले अजय राय? Congress Leader Ajay Rai on Purvanchal Voters in Delhi Election ANN दिल्ली चुनाव: पूर्वांचल के वोटरों पर कांग्रेस की नजर, क्या बोले अजय राय?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/30/56233bc0c63396f2fd887dd37dbe6c1817382232903091158_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Polls 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के सभी बड़े नेता देशभर से प्रचार के लिए आ रहे हैं. बुधवार को कांग्रेस दफ्तर पहुंचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि दिल्ली में पूर्वांचलों के लिए बेहतर काम कांग्रेस करेगी और कांग्रेस ही सरकार बनाएगी.
अजय राय ने महाकुंभ में हुए हादसे को लेकर कहा कि अव्यवस्था के लिए सीधे तौर पर बीजेपी की सरकार जिम्मेदार है. बीजेपी पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. वीआईपी को जरुर व्यवस्था मिली हो, परंतु कुंभ में पहुंचने वाली आम जनता को केवल परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा, ''प्रयागराज के कमिश्नर भगदड़ मचने की संभावना जता रहे थे और प्रशासन को मालूम था कि भगदड़ होगी, लेकिन तब भी योगी सरकार ने उससे निपटने की कोई तैयारी नहीं की. योगी सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई. बीजेपी सरकार ने कुंभ आयोजन को मार्केटिंग प्रचार प्रसार, इंवेट बनाकर भीड़ जुटाने में कामयाब तो हो गई लेकिन कुंभ में व्यवस्था करने में विफल रही.''
दिल्ली में पूर्वांचल का मुद्दा
अजय राय ने कहा कि आज हमने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि हम पूर्वांचल के लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए अलग से मंत्रालय बनाऐंगे और उनके लिए सब प्लान लाएंगे. जिसके लिए अलग से बजट आवंटित होगा. पूर्वांचलवासियों के स्वास्थ्य, शिक्षा, आर्थिक उत्थान और जीवनशैली को औसत से बेहतर बनाने के काम करेंगे. उन्होंने कहा घोषणापत्र में प्रावधान किया है कि महाकुंभ की तर्ज़ पर छठ महापर्व मनाया जायेगा.
बीजेपी पर निशाना
उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्वांचली भाइयों की रोहिंग्या, बांग्लादेशियों और घुसपैठियों से तुलना की. तो दूसरी तरफ़ केजरीवाल कहते हैं कि पूर्वांचलियों के फर्जी वोट जुड़वा रहे हैं, क्या पूर्वांचल के लोग फर्जी दिखाई देते हैं.
अजय राय ने कहा कि दिल्ली में 1797 कच्ची कालोनियां हैं, जिसमें ज़्यादातर लोग पूर्वांचल से रहते हैं. वो इतनी बदहाली की अवस्था में रहते हैं बारिश का पानी घरों में घुस जाता है. गर्मी में पीने का पानी नहीं मिल पाता है, उनके लिए रोज़गार के कोई अवसर नहीं है.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal: 'बीजेपी ने AAP को बदनाम करने के लिए सारी हदें पार की', अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)