Delhi: महरौली में घर गिराए जाने को अनिल चौधरी ने बताया 'अमानवीय', कहा- 'बदला ले रही BJP'
Mehrauli Demolition Drive: दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी की सरकारों ने महरौली में गरीब लोगों को बेघर करने की साजिश रची है.
Anil Chaudhary On Mehrauli Demolition Drive: दिल्ली (Delhi) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आजादी का अमृत काल मना रहे हैं, तो गरीब लोगों को बेघर किया जा रहा है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) महरौली में झोपड़ियों और फ्लैटों को व्यापक रूप से गिरा रहा है. अनिल चौधरी ने कहा कि वैकल्पिक आवास प्रदान किए बिना जेजे क्लस्टर और फ्लैटों को ध्वस्त करना अमानवीय और नाजायज है.
उन्होंने कहा कि गरीबों को पहले वैकल्पिक आवास प्रदान करना कांग्रेस सरकार की घोषित नीति के तहत ही 2013 में 8000 से अधिक फ्लैटों के निर्माण कालकाजी एक्सटेंशन में जेजे क्लस्टर के निवासियों को स्थानांतरित करने के लिए फ्लैटों का निर्माण किया था. अनिल चौधरी ने महरौली में तोड़ फोड़ अभियान को रोकने के लिए उपराज्यपाल और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री के तत्काल हस्तक्षेप की मांग की. इस अभियान ने पहले ही कई परिवारों को उनके घरों से बेघर कर दिया है. जहां झुग्गी वहीं मकान के वायदे कर केजरीवाल और बीजेपी सरकार गरीबों को धोखा दे रहे हैं. अब उनको घर से बेघर कर सड़क पर छोड़ दिया है.
गरीबों को बेघर करने की साजिश: अनिल कुमार
अनिल चौधरी ने कहा कि जब दिल्ली में कांग्रेस की सरकार की ओर से राजीव रतन आवास योजना के तहत बने लगभग 60 हजार फ्लैट बिना आवंटन के पड़े हैं, वहीं बीजेपी और आम आदमी पार्टी की सरकारों ने महरौली में गरीब लोगों को बेघर करने की साजिश रची है. उन्होंने कहा कि महरौली में तोड़े गए फ्लैटों के निवासी सरकार से पक्की रजिस्ट्री करवा हाउस टैक्स और बिजली बिल भी भर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ उनको लिफ्ट लगाने के लिए भी राजस्व विभाग और अग्निशमन सेवा सहित सभी सरकारी एजेंसियों से मंजूरी मिली हुई थी.
'दिल्ली सरकार के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त'
कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर डीडीए और दिल्ली सरकार के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, तो उन निवासियों को दंडित क्यों करते हैं, जिन्होंने अपनी जीवन भर की बचत फ्लैटों में निवेश की है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार बीजेपी के साथ मिलकर गरीबों को उजाड़ कर अब उनके लिए घड़ियाली आंसू बहा रही है. अनिल चौधरी ने कहा कि एमसीडी चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सरकार द्वारा कालकाजी एक्सटेंशन में बनाए गए 3024 इन-सीटू फ्लैटों के आवंटन के सांकेतिक समारोह में पांच परिवारों को चाबी दी.
अनिल कुमार बोले- बीजेपी कर रही बदला की भावना से काम
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एमसीडी चुनाव के घोषणापत्र में भी वादा किया था कि वह जेजे क्लस्टर के सभी निवासियों को इन-सीटू फ्लैट मुहैया कराएगी, लेकिन निगम चुनाव हारने के बाद बीजेपी गरीबों के खिलाफ बदले की भावना से काम कर रही है. वहीं केजरीवाल सरकार भी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बने फ्लैटों को अभी तक गरीबों के लिए आवंटित नहीं कर पाई है. ये फ्लैट अब जीर्ण-शीर्ण और असामाजिक तत्वों की शरणस्थली बन गए हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली के बादली में 27 हजार से ज्यादा घरों को मिलेगा सीवर कनेक्शन, 1.3 लाख लोगों को फायदा