Delhi News: दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) के मामले में कांग्रेस के नेताओं ने अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर लवली ने केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) और दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को प्रदूषण के लिए जिम्मेदार ठहराया है. लवली ने कहा कि बीजेपी का ध्यान दूसरे राज्यों के चुनाव पर है जबकि आम आदमी पार्टी को इस बात की चिंता है कि वह सरकार बाहर से चलाए या जेल से चलाए. 


बीजेपी और आप पर तंज करते हुए अरविंदर लवली ने कहा, ''दिल्ली को कैसे दमघोटू माहौल से कैसे बाहर निकालें, इस पर काम करने की जगह, यह देश का और दिल्ली का दुर्भाग्य है कि केंद्रीय कैबिनेट इस बात में व्यस्त कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कैसे जनता को कैसे रिझाया जाए. और दिल्ली की कैबिनेट इसमें व्यस्त है कि सरकार बाहर से चलाई जाए या अंदर (जेल) से चलाई जाए. जनमत संग्रहण कराना है या नहीं कराना है. ऐसे समय में जब कैबिनेट का काम दिल्ली के लोगों को राहत देना है. दोनों की कैबिनेट अपने-अपने कामों में व्यस्त है.''


दिल्ली की जनता त्रस्त, सरकार मस्त- कांग्रेस
कांग्रेस द्वारा किए गए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं. अरविंदर लवली के अलावा कृष्णा तीरथ भी प्रदर्शन करती दिखीं.  मुंह में मास्क लगाए और हाथ में बैनर लिए कांग्रेस कार्य़कर्ता नारेबाजी कर रहे थे.  कांग्रेस का आरोप है कि प्रदूषण से दिल्ली की जनता त्रस्त है जबकि केंद्र और दिल्ली सरकार मस्त है. बता दें कि कांग्रेस की ओऱ से लवली लगातार वायु प्रदूषण का मुद्दा उठा रहे हैं. उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि दिल्ली और केंद्र की सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है. उन्होंने बीजेपी और आम से राजनीति छोड़कर समस्या का हल निकालने की भी अपील की थी. 


ये भी पढ़ें-  Delhi: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर बांसुरी स्वराज बोलीं- 'वह भूल गए कि...'