Captain Ajay Yadav on Ramesh Bidhuri: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में आज पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा की हर पार्टी में विचार विमर्श के बाद ही कोई फैसला लिया जाता है, लेकिन बीजेपी ऐसी पार्टी है जिसमें RSS जो कहती है वहीं होता है.  उन्होंने कहा कि जल्द ही कांग्रेस में संगठन बन जाएगा और पार्टी महासचिव जल्द ही इसकी घोषणा कर देंगे.



उन्होंने महिला बिल को लेकर कहा कि कांग्रेस ने बिना किसी विरोध के बिल को स्वीकृति दे दी, लेकिन यह बिल अब 2024 में लाया जाना था, लेकिन बीजेपी ने इस पर भी चुनावी जुमला खेला है. उन्होंने कहा कि इस बिल में ओबीसी व अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए भी आरक्षण होना चाहिए था, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में दिए गए अमर्यादित बयान पर कहा कि सांसद का तुरंत ही इस्तीफा ले लेना चाहिए.

अमर्यादित बयान पर गृहमंत्री एक्शन लेंगे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के अमर्यादित बयान ने इनके अंदर भरे साम्प्रदायिक जहर को बाहर निकाल दिया है. नई संसद में जब यह अमर्यादित बयान दिया गया उस वक्त गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. क्या वह इस पर एक्शन लेंगे.

चुनाव नजदीक आते ही जुमला डाला गया है
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी किसी धर्म के खिलाफ न तो कोई टिप्पणी करते हैं और न ही बर्दाश्त करते हैं. उन्होंने महिला आरक्षण बिल को लेकर कहा कि चुनाव नजदीक आते ही यह जुमला डाला गया है. अगर इस बिल को लागू करने की नीयत ही थी तो यह पहले भी लागू हो सकता था.


गुरुग्राम से राजेश यादव की रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: Haryana: शहीदी दिवस पर डीसी निशांत कुमार यादव ने किया नमन, कहा- शहीदों का सम्मान युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक