Devender Yadav On Delhi Pollution: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली सरकार पर वायु प्रदूषण नियंत्रण में विफल रहने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की लापरवाही के कारण दिल्लीवासियों को जहरीली हवा में सांस लेना पड़ रहा है. उन्होंने प्रदूषण के मसले पर बीजेपी के दोहरे रवैये को लेकर निशाने पर लिया.
देवेंद्र यादव के मुताबिक आप सरकार ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं. पिछले 10 वर्षों में प्रदूषण नियंत्रण के लिए कदम उठाने में केजरीवाल सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है. नतीजन दिल्लीवासियों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
'विंटर एक्शन प्लान सिर्फ दिखावा '
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने हाल ही में विटंर एक्शन प्लान की घोषणा की थी, जिसमें ड्रोन के माध्यम से हॉटस्पॉट की वास्तविक समय पर निगरानी, एक विशेष टास्क फोर्स का गठन, धूल प्रदूषण पर नियंत्रण, मोबाइल एंटी स्मॉग गन का संचालन शामिल था.
'दिल्ली की हवा पहले से ज्यादा जहरीली'
दिल्ली सरकार के 21-सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है. दिल्ली सरकार का यह प्लान सिर्फ कागजों पर ही अच्छा लग रहा है, लेकिन वास्तविकता में इसका कोई असर नहीं हो रहा है. वाहनों के प्रदूषण पर नियंत्रण, खुले में कचरा जलाना, पराली जलाना, औद्योगिक प्रदूषण, ग्रीन वॉर रूम जैसी कोशिशों के बावजूद दिल्ली की हवा पहले की तुलना में अधिक जहरीली हो गई है. एक्यूआई लगातार गंभीर अंकों पर पहुंच रहा है.
'ठोस कदम उठाए दिल्ली सरकार'
कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली की टूटी सड़कों से धूल और वायु प्रदूषण बढ़ रहा है. सरकार जर्जर सड़कों की मरम्मत के बजाय कारपेटिंग करा रही है. यह दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है. दिल्ली के वायु प्रदूषण को तभी नियंत्रित किया जा सकता है, जब दिल्ली सरकार प्रदूषण के मूल कारणों को दूर करने के लिए गंभीर प्रयास कर दूसरों को दोष देना बंद करेगी. उन्होंने दिल्ली सरकार से तत्काल ठोस कदम उठाने का आग्रह किया.
'अरविंद केजरीवाल पर हमला BJP की बौखलाहट', गोपाल राय का केंद्र पर पलटवार