Devender Yadav on Yamuna Water: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में यमुना का पानी साफ सुथरी होनी चाहिए, लेकिन यमुना में बढ़ते प्रदूषण झाग ही झाग दिखाई देते हैं. दिल्ली सरकार इसके लिए अपनी जिम्मेदारियों को नकार कर नजदीकी राज्यों के औद्योगिक कचरे को यमुना में प्रदूषण बढ़ने का कारक बता रही है. दिल्ली सरकार ऐसा कब तक करती रहेगी.


उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार अपनी नाकामियों और अधिकारियों की निष्क्रियता को यमुना में बढ़ते प्रदूषण के लिए क्यों कारण नहीं मानती. पिछले 10 वर्षों में हजारों करोड़ रुपये यमुना सफाई के नाम पर भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गए हैं. 


'लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ न करे सरकार'


देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली सरकार को यमुना में प्रदूषण को नियंत्रित कर पानी में अमोनिया के स्तर को कम करने के उपाय करने चाहिए. 1370 किलोमीटर लंबी यमुना पल्ला से कांलिदी कुंज तक 54 किलोमीटर दिल्ली में बहती है. यमुना पानी पर दिल्ली की ढाई करोड़ जनसंख्या निर्भर है. इसके बावजूद सिर्फ वजीराबाद से कालिंदी कुंज तक के 22 किलोमीटर हिस्से में 76 प्रतिशत प्रदूषण होता है.


'बीजेपी के खिलाफ बढ़ रहा असंतोष'


इसके अलावा, उन्होंने कहा कि शनिवार को दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में विपक्षी राज्यों के मुख्यमंत्रियों का गैर हाजिर होना केंद्र सरकार के प्रति अविश्वास है. बीजेपी का जनाधार लगातार गिर रहा है. उेो में विकसित भारत की राह कैसे प्रशस्त होगी? बीजेपी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी, कमरतोड़ महंगाई, लगातार गिरती जीडीपी, ध्वस्त होती अर्थव्यवस्था, गरीब और अमीर के बीच बढ़ती खाई कब कम होगी? पीएम मोदी 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ विकसित भारत का सपना देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि बजट में सभी राज्यों को एक समान रखने का केन्द्र सरकार दायित्व है जिसको वित्त मंत्री ने पूरी तरह नजरअंदाज किया.


Delhi News: 'दिल्ली विश्वविद्यालय संबद्ध 12 कॉलेजों में फंड का नहीं हुआ दुरुपयोग', जांच कमेटी रिपोर्ट