बेगुसराय से नहीं मिला मौका, क्या दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे कन्हैया कुमार? बताए इरादे
Lok Sabha Elections 2024: कन्हैया कुमार का कहना है कि अगर कांग्रेस उन्हें चुनाव में उतारना चाहेगी तो उनके लिए लोकसभा की 543 सीटें एकसमान हैं. वह कहीं से भी चुनाव लड़ने को तैयार हैं.
Kanhaiya Kumar on Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने 2019 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) बेगुसराय से लड़ा था और माना जा रहा था कि इस बार भी वह बेगुसराय से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन यह सीट गठबंधन के तहत सीपीआई को चली गई है. वहीं, कन्हैया कुमार से जब इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति उस रास्ते पर दोबारा चलना चाहता है जिसपर वह पहले चल चुका हो.
कन्हैया कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''जब मैं पहली बार दिल्ली आया तो मैं नर्वस था. इसलिए अनजान का भय हमेशा रहता है. आपके अपने पैतृक स्थान से आपका भावनात्मक जुड़ाव रहता है और आप सहज महसूस करते हैं. लेकिन जहां तक राजनीति के मैदान की बात है, तो खुद को एक जगह तक सीमित नहीं देखता.''
मेरे लिए सभी सीट एक समान- कन्हैया कुमार
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि वह राजनीति में वजहों और मुद्दों के लिए हैं. कन्हैया कुमार ने कहा, '' पार्टी ने मुझे चुनाव लड़ने कहा तो मेरे लिए 543 सीट एक जैसी है.'' बता दें कि कन्हैया कुमार को बेगुसराय से टिकट न दिए जाने के बाद उनके दिल्ली की किसी सीट से चुनाव लड़ाने का अनुमान जताया जा रहा है.
यहां से चुनाव लड़ सकते हैं कन्हैया
माना जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें उत्तर-पूर्वी दिल्ली से खड़ा कर सकती हैं जहां बीजेपी के मनोज तिवारी सांसद हैं और उम्मीदवार भी हैं. अगर कन्हैया कुमार का नाम तय होता है तो फिर उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट पर दो बिहारियों के बीच में मुकाबला देखने को मिल सकता है.
परिवारवाद के मुद्दे पर यह बोले कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार ने बीजेपी द्वारा कांग्रेस पर परिवारवाद के लगाए गए आरोपों को लेकर भी बात की. कन्हैया ने कहा कि मैं यह पूछना चाहता हूं कि उनका परिवारवाद का सवाल केवल गांधी-नेहरू परिवार तक सीमित है या यह दूसरे नेताओं पर भी लागू होता है. जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे तो वह परिवारवादी थे और जैसे बीजेपी में आए वह राष्ट्रवादी बन गए.
ये भी पढ़ें- CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP का नया प्लान, सामूहिक उपवास को लेकर मंत्री गोपाल राय ने दी बड़ी जानकारी