Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शायद अरविंद केजरीवाल चुनाव जीत जाएंगे. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस भी मैदान में है. दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होनी है और नतीजे 8 फरवरी को आने हैं.
अच्छा होता अगर कांग्रेस-आप का गठबंधन होता- चव्हाण
पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, "दिल्ली का चुनाव बहुत अहम चुनाव है. मैं समझता हूं शायद केजरीवाल वहां जीत जाएंगे. कांग्रेस भी मैदान मैं है, कांग्रेस भी चुनाव लड़ेगी. अच्छा होता अगर कांग्रेस और आप का गठबंधन होता लेकिन शायद वो नहीं होता दिख रहा है. यहां बैठकर ये कहना कि दिल्ली में क्या हो रहा है ये मुश्किल होगा."
विधानसभा चुनाव हार गए थे पृथ्वीराज चव्हाण
महाराष्ट्र में पिछले साल हुए चुनाव में पृथ्वीराज चव्हाण को हार का सामना करना पड़ा. वो कराड दक्षिण से मैदान में थे. बीजेपी उम्मीदवार ने इस सीट से जीत हासिल की थी.
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने ये बयान ऐसे समय में दिया है जब दिल्ली में चुनावी पारा अपने चरम पर है. दिल्ली कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमले कर रही है. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनावी मैदान में हैं. यहां से कांग्रेस ने दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है. संदीप दीक्षित इस सीट से जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी ने पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को इस सीट से मैदान में उतारा है.
कौन जीतेगा दिल्ली विधासनभा का चुनाव? विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट ने की ये भविष्यवाणी